श्रीनगर: मात्र 30 मिनट हुई जोरदार बारिश में सिरोबगड़ के समीप बोल्डर गिरने से श्रीनगर रुद्रप्रयाग मार्ग बंद हो गया. जिसको खोलने के लिए लोक निर्माण विभाग ने जेसीबी मशीन लगाई है. विभाग सिरोबगड़ में मार्ग खोलने की पूरी कोशिश में जुटा है.
मार्ग बंद होने से दोनों तरफ वाहन फंस गए हैं. फिलहाल विभाग मार्ग को खोलने की कोशिश कर रहा है. हल्की बारिश होने पर ही पहाड़ी से बोल्डर गिरने से इस इलाके में कई बार मार्ग बंद हो जाता है.
ये भी पढ़ें: कोरोना मरीज की शिकायत को टाल गए CM, घंटों बाद भी नहीं हुआ एक्शन
श्रीनगर कोतवाल हरिओम चौहान ने बताया कि मार्ग पहाड़ी से पत्थर आने से बंद हो गया है, जिसे खोलने के लिए जेसीबी मशीन लगाई गई है. मार्ग को जल्द ही खोल दिया जाएगा.