श्रीनगर: जिले का केंद्रीय लिद्यालय की बिल्डिंग पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है, जिसके लिए एसएसबी के डीआईजी ने विद्यालय भवन का नव निर्माण कराने के लिए अरकंडी में भूमि का चयन कर लिया है. अगर इस भूमि के लिए केवी प्रबंधन से स्थानांतरण की इजाजत मिल जाती है तो जल्द ही अरकंडी में विद्यालय का नया भवन तैयार किया जाएगा.
एसएसबी केन्द्रीय विद्यालय श्रीनगर का भवन खस्ताहाल हो गया है, जिसे एसएसबी अब अरकंडी के उफल्डा में शिफ्ट करने की तैयारी चल रही है. दरअसल, श्रीनगर में संचालित एसएसबी केन्द्रीय विद्यालय पिछले कई सालों से क्षतिग्रस्त है. बताया जा रहा है कि न तो विद्यालय के पास हाईटेक क्लास रूम हैं और न ही बिल्डिंग. ऐसे में अरकंडी स्थित एसएसबी की जमीन पर केंद्रीय विद्यालय विद्यालय बनाने की कवायद चल रही है. जानकारी के मुताबिक, अगर केंद्रीय विद्यालय के भवन को शिफ्ट किया जाता है, तो वहां के पुराने भवन को तोड़कर उस जगह एसएसबी की ओर से अपने जवानों और अधिकारियों के लिए नए भवन का निर्माण करवा सकती है. वहीं, इन दिनों एसएसबी को जगह की कमी से भी जूझना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें: यूकेडी ने सिंगटाली-सतपुली मार्ग परियोजना की जगह बदलने पर जताई आपत्ति, दी आंदोलन की धमकी
वहीं, मामले में केन्द्रीयकृत प्रशिक्षण केन्द्र एसएसबी के डीआईजी सृष्टिराज गुप्ता का कहना है कि उन्होनें इस सबंध में विभाग को अवगत करा दिया है. अगर केन्द्रीय विद्यालय प्रशासन विद्यालय का स्थानांतरण को लेकर हामी भर लेता है तो जल्द ही कॉलेज तो स्थानांतरित कर दिया जाएगा, जिससे छात्रों को बेहतर शिक्षा के साथ-साथ मजबूत भवन व अत्याधुनिक क्लास रूम उपलब्ध हो सकेगा.