कोटद्वार: पौड़ी जिले के कोटद्वार में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि कोतवाली से महज 50 मीटर की दूरी पर जिला सहकारी बैंक की शाखा में रखी दो बंदूकें चुरा ली. पुलिस ने बैंक मैनेजर की तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वारदात की जानकारी तब मिली जब सफाईकर्मी सुबह सफाई करने बैंक पहुंचे.
सफाई कर्मियों ने बैंक में चोरी की सूचना बैंक मैनेजर को दी. आनन-फानन में बैंक मैनेजर मौके पर पहुंचे. जिसके बाद उन्होंने कोतवाली पहुंचकर अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी. पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया है और बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान करने में जुट गई है.
कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि बैंक में चोरी होने की सूचना मिलते ही वो अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने पाया कि चोरों ने पहले दीवार काटने की कोशिश की लेकिन जब असफल हुए तो विंडो एसी हटाकर बैंक में दाखिल हुए. हालांकि, चोर कैश तो नहीं ले जा पाए, लेकिन बैंक में रखीं दो बंदूक जरूर ले गए.
पढ़ें- हरिद्वारः डायरिया फैलने से गांव में मचा हड़कंप, CMO ने 2 झोलाछाप डॉक्टरों के क्लीनिक किए सील
बता दें, विगत 31 अगस्त 2019 की रात नाजिबाबाद रोड स्थित एक इंश्योरेंस कंपनी में भी चोरों ने वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस अभी तक इस घटना का खुलासा नहीं कर पाई है. इसके बाद बैंक में चोरी की इस घटना को अंजाम दिया है.