श्रीनगर: उत्तराखंड में लॉकडाउन के बीच दूसरे शहरों, जिलों से आने वाले लोगों को प्रशासन क्वारंटाइन कर रहा है. पिछले 18 दिनों से बदरीनाथ-केदारनाथ धर्मशाला में क्वारंटाइन किए गए लोग स्वस्थ्य होने के बाद सरकार से वापस घरों को भेजने की मांग कर रहे हैं. इसके साथ ही सभी लोग जिला प्रशासन से अपने घरों में ही क्वारंटाइन करने की अपील कर रहे हैं.
श्रीनगर जिला प्रशासन ने 31 मार्च को अपने-अपने शहरों को लौट रहे 36 लोगों को पकड़ कर 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन कर दिया था. सभी लोगों ने 14 दिनों का क्वारंटाइन पूरा कर लिया है. ऐसे में लोग अब जिला प्रशासन से अपने घरों को भेजे जाने की मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: जुम्बा डांसः लॉकडाउन में वजन कम करने से लेकर टेंशन दूर करने तक जान लें इसके फायदे
जिला प्रशासन ने देवप्रयाग के 2, रुद्रप्रयाग के 11, चमोली के 9, पौड़ी के 3, हरिद्वार के 1 और अन्य प्रदेशों के 10 लोगों को क्वारंटाइन किया था. सीएचसी प्रभारी डॉ सतीश कुमार का कहना है कि जब तक प्रशासन इनको घर भेजने की अनुमति नहीं देता, तब तक इनकी जांच होती रहेगी.