ETV Bharat / state

पौड़ी जिले में एक दर्जन पुलों को है मरम्मत की जरूरत, PWD ने शासन को भेजा 21.62 करोड़ का एस्टिमेट - कोटद्वार मालन पुल पुल

पौड़ी जिले में एक दर्जन पुलों को मरम्मत की जरूरत है. इसमें सर्वाधिक 7 पुल अकेले दुगड्डा ब्लॉक में हैं. इसके लिए लोक निर्माण विभाग ने शासन को 21.62 करोड़ का एस्टिमेट भेजा है.

dilapidated bridge in pauri
पुलों को है मरम्मत की जरूरत
author img

By

Published : Jul 24, 2023, 7:06 PM IST

पौड़ी: कोटद्वार मालन नदी पर बने पुल के ढह जाने को बाद अभी जिले में एक दर्जन ऐसे पुल हैं, जिनकी तत्काल मरम्मत की जानी आवश्यक है. समय रहते अगर इन पुलों की मरम्मत नहीं हुई तो कभी भी कोई बड़ा घटना घट सकती है. ये आधा दर्जन पुल साढ़े तीन सौ से लेकर 5 मीटर तक लंबे हैं. विभाग ने इन पुलों की मरम्मत के लिए शासन को रिपोर्ट भेजी है.

हैरानी की बात है कि इन सभी पुलों को नुकसान तकरीबन एक ही तरीके से हुआ है. यानी अत्याधिक वर्षा व खनन होने से सुरक्षा के लिए बनी कर्टेन वॉल में स्कवरिंग के होने से इन पुलों को क्षति पहुंची है. इनमें से अधिकांश पुल दुगड्डा ब्लॉक के अंतर्गत हैं.मालन नदी पर बने पुल को ढह जाने के बाद पुलों की विश्वसनीयता पर लोगों ने प्रश्नचिन्ह खड़े किए हैं. 2010 में बने पुल महज 13 सालों में ही ढह गए. इसके बाद भी कोटद्वार में ही करीब आधा दर्जन पुल ऐसे हैं, जिन्हें जल्द से जल्द मरस्मत की जरूरत है.

dilapidated bridge in pauri
कोटद्वार मालन नदी का पुल टूटा

पढ़ें- सरकारी सिस्टम की भेंट चढ़ा मालन नदी पर बना पुल, ऋतु खंडूड़ी ने पहले ही कर दी थी 'भविष्यवाणी'

दुगड्डा में सर्वाधिक क्षतिग्रस्त पुल: प्रदेश में सर्वाधिक 15 विकास खंडों वाले पौड़ी जिले के 4 ब्लॉकों को 11 पुलों को बरसात से नुकसान पहुंचा है. जिन्हें जल्द ही मरम्मत की जरूरत है. इसमें सर्वाधिक 7 पुल अकेले दुगड्डा ब्लॉक में हैं. इस ब्लॉक में हाल ही में कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र के क्षतिग्रस्त हुआ मालन नदी पर बना पुल भी है, जबकि 2 जयहरीखाल 1-1 पोखड़ा और बीरोंखाल ब्लॉक में शामिल हैं. सबसे लंबा पुल कोटद्वार क्षेत्र में सुखरो नदी पर बना सुखरो पुल है, जो 385 मीटर लंबा है.लोक निर्माण विभाग की मानें तो अत्याधिक खनन और बरसात होने के चलते पुल को क्षति पहुंची है. इस पुल को निर्माण भी मालन पुल के साथ ही यानी 2010 में हुआ था.

dilapidated bridge in pauri
मालन पुल टूटने के बाद मौके पर पहुंची कोटद्वार विधायक

पढ़ें- 'मिस्टर सिन्हा, मुझे तुरंत समाधान चाहिए'...मालन पुल टूटने पर भड़कीं स्पीकर ऋतु खंडूड़ी, आपदा सचिव को फटकार

लोक निर्माण विभाग की मानें तो कोटद्वार क्षेत्र में सुखरो नदी पर बना 385 मीटर लंबा सुखरो पुल, कौड़िया मोटाढांग मार्ग पर सुखरो नदी पर ही बना बीईएल पुल, खोह नदी पर गाड़ी घाट पर बना पुल, खोह नदी पर ही गूलर पुल तथा सिद्धबली पुल के साथ ही ग्रास्टनगंज पुल को मरम्मर की जरूरत है. जयहरीखाल ब्लॉक में सतपुली-दुधारखाल-धारकोट मोटर मार्ग पर 6 मीटर लंबे पुल समेत खैरासैंण - डौर- नगधार- बयाली मोटर मार्ग पर बना 24 मीटर लंबा पुल शामिल है. बीरोंखाल ब्लॉक में पंचपुरी की समीप 30 मीटर पैदल पुल के साथ ही पोखड़ा ब्लाक में बिंजोरापानी - कुंजखाल - कोलाखाल मार्ग पर स्पान पुल को मरम्मत की दरकार है.

dilapidated bridge in pauri
मालन पुल को लेकर कोटद्वार विधायक ने लिखा था पत्र

पढ़ें- मालन पुल बहने पर तेज हुई राजनीति, पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने लगाए ये आरोप

9 सालों में बने 8 पुलों को है मरम्मत की जरूरत: पौड़ी जिले में 8 पुल ऐसे हैं जो कि 2010 से लेकर 2019 तक महज 9 सालों में ही क्षतिग्रस्त हो गए. इनमें से कोटद्वार में 2010 में बने मालन, सुखरो और गाड़ीघाट पुल शामिल हैं. 2014 बीईएल सेतु, 2015 में गूलर सेतु तथा 4 साल पहले यानी 2019 में बने खोह नदी पर बने ग्रास्टनगंज सेतु शामिल हैं.

पढ़ें- Malan Bridge Collapse: मालन पुल ढहने पर सीएम से मिलीं ऋतु खंडूड़ी, धामी ने दिया विजिलेंस जांच का आश्वासन


21.62 करोड़ की है दरकार: लोक निर्माण विभाग की मानें तो इन एक दर्जन पुलों की मरम्मत आदि कार्यों के लिए 21 करोड़ 62 लाख 68 हजार की जरूरत है. महकमे ने इन पुलों की मरम्मत आदि कार्यों के लिए शासन को एस्टिमेट बनाकर भेजा है. जल्द ही इन पुलों की मरम्मत और जरूरी इंतेजाम नहीं किए गए तो मालन नदी जैसा हादसा हो सकता है.

पौड़ी: कोटद्वार मालन नदी पर बने पुल के ढह जाने को बाद अभी जिले में एक दर्जन ऐसे पुल हैं, जिनकी तत्काल मरम्मत की जानी आवश्यक है. समय रहते अगर इन पुलों की मरम्मत नहीं हुई तो कभी भी कोई बड़ा घटना घट सकती है. ये आधा दर्जन पुल साढ़े तीन सौ से लेकर 5 मीटर तक लंबे हैं. विभाग ने इन पुलों की मरम्मत के लिए शासन को रिपोर्ट भेजी है.

हैरानी की बात है कि इन सभी पुलों को नुकसान तकरीबन एक ही तरीके से हुआ है. यानी अत्याधिक वर्षा व खनन होने से सुरक्षा के लिए बनी कर्टेन वॉल में स्कवरिंग के होने से इन पुलों को क्षति पहुंची है. इनमें से अधिकांश पुल दुगड्डा ब्लॉक के अंतर्गत हैं.मालन नदी पर बने पुल को ढह जाने के बाद पुलों की विश्वसनीयता पर लोगों ने प्रश्नचिन्ह खड़े किए हैं. 2010 में बने पुल महज 13 सालों में ही ढह गए. इसके बाद भी कोटद्वार में ही करीब आधा दर्जन पुल ऐसे हैं, जिन्हें जल्द से जल्द मरस्मत की जरूरत है.

dilapidated bridge in pauri
कोटद्वार मालन नदी का पुल टूटा

पढ़ें- सरकारी सिस्टम की भेंट चढ़ा मालन नदी पर बना पुल, ऋतु खंडूड़ी ने पहले ही कर दी थी 'भविष्यवाणी'

दुगड्डा में सर्वाधिक क्षतिग्रस्त पुल: प्रदेश में सर्वाधिक 15 विकास खंडों वाले पौड़ी जिले के 4 ब्लॉकों को 11 पुलों को बरसात से नुकसान पहुंचा है. जिन्हें जल्द ही मरम्मत की जरूरत है. इसमें सर्वाधिक 7 पुल अकेले दुगड्डा ब्लॉक में हैं. इस ब्लॉक में हाल ही में कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र के क्षतिग्रस्त हुआ मालन नदी पर बना पुल भी है, जबकि 2 जयहरीखाल 1-1 पोखड़ा और बीरोंखाल ब्लॉक में शामिल हैं. सबसे लंबा पुल कोटद्वार क्षेत्र में सुखरो नदी पर बना सुखरो पुल है, जो 385 मीटर लंबा है.लोक निर्माण विभाग की मानें तो अत्याधिक खनन और बरसात होने के चलते पुल को क्षति पहुंची है. इस पुल को निर्माण भी मालन पुल के साथ ही यानी 2010 में हुआ था.

dilapidated bridge in pauri
मालन पुल टूटने के बाद मौके पर पहुंची कोटद्वार विधायक

पढ़ें- 'मिस्टर सिन्हा, मुझे तुरंत समाधान चाहिए'...मालन पुल टूटने पर भड़कीं स्पीकर ऋतु खंडूड़ी, आपदा सचिव को फटकार

लोक निर्माण विभाग की मानें तो कोटद्वार क्षेत्र में सुखरो नदी पर बना 385 मीटर लंबा सुखरो पुल, कौड़िया मोटाढांग मार्ग पर सुखरो नदी पर ही बना बीईएल पुल, खोह नदी पर गाड़ी घाट पर बना पुल, खोह नदी पर ही गूलर पुल तथा सिद्धबली पुल के साथ ही ग्रास्टनगंज पुल को मरम्मर की जरूरत है. जयहरीखाल ब्लॉक में सतपुली-दुधारखाल-धारकोट मोटर मार्ग पर 6 मीटर लंबे पुल समेत खैरासैंण - डौर- नगधार- बयाली मोटर मार्ग पर बना 24 मीटर लंबा पुल शामिल है. बीरोंखाल ब्लॉक में पंचपुरी की समीप 30 मीटर पैदल पुल के साथ ही पोखड़ा ब्लाक में बिंजोरापानी - कुंजखाल - कोलाखाल मार्ग पर स्पान पुल को मरम्मत की दरकार है.

dilapidated bridge in pauri
मालन पुल को लेकर कोटद्वार विधायक ने लिखा था पत्र

पढ़ें- मालन पुल बहने पर तेज हुई राजनीति, पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने लगाए ये आरोप

9 सालों में बने 8 पुलों को है मरम्मत की जरूरत: पौड़ी जिले में 8 पुल ऐसे हैं जो कि 2010 से लेकर 2019 तक महज 9 सालों में ही क्षतिग्रस्त हो गए. इनमें से कोटद्वार में 2010 में बने मालन, सुखरो और गाड़ीघाट पुल शामिल हैं. 2014 बीईएल सेतु, 2015 में गूलर सेतु तथा 4 साल पहले यानी 2019 में बने खोह नदी पर बने ग्रास्टनगंज सेतु शामिल हैं.

पढ़ें- Malan Bridge Collapse: मालन पुल ढहने पर सीएम से मिलीं ऋतु खंडूड़ी, धामी ने दिया विजिलेंस जांच का आश्वासन


21.62 करोड़ की है दरकार: लोक निर्माण विभाग की मानें तो इन एक दर्जन पुलों की मरम्मत आदि कार्यों के लिए 21 करोड़ 62 लाख 68 हजार की जरूरत है. महकमे ने इन पुलों की मरम्मत आदि कार्यों के लिए शासन को एस्टिमेट बनाकर भेजा है. जल्द ही इन पुलों की मरम्मत और जरूरी इंतेजाम नहीं किए गए तो मालन नदी जैसा हादसा हो सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.