ETV Bharat / state

पौड़ीः अभिभावकों ने केवि के प्रधानाचार्य पर लगाए गंभीर आरोप - kv principal misbehaviour

पौड़ी में अभिभावकों ने केंद्रीय विद्यालय के प्रधानाचार्य पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि उनके साथ अभद्रता की जाती है. एक साल से भी ज्यादा का समय बीत जाने के बाद भी अभिभावकों के साथ कोई बैठक आयोजित नहीं की गई है.

pauri news
अभिभावक
author img

By

Published : Feb 12, 2020, 9:58 PM IST

पौड़ीः केंद्रीय विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों के अभिभावकों के साथ अभद्रता का मामला सामने आया है. जहां अभिभावकों ने प्रधानाचार्य पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है. अभिभावकों का कहना है कि इससे पहले भी मामले को लेकर वे एक लिखित शिकायत आयुक्त गढ़वाल को दे चुके हैं, लेकिन मामले पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

अभिभावकों ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानाचार्य की ओर से उनके साथ अभद्रता की जाती है. एक साल से भी ज्यादा का समय हो गया है, लेकिन अभी तक अभिभावकों के साथ कोई बैठक आयोजित नहीं की गई है. साथ ही कहा कि विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की उत्तर पुस्तिका भी उनको नहीं दिखाई जा रही है. जिससे उन्हें बच्चों की प्रगति रिपोर्ट नहीं मिल पा रही है.

अभिभावकों ने केंद्रीय विद्यालय के प्रधानाचार्य पर लगाए गंभीर आरोप.

अभिभावक आरती रावत ने बताया कि वो अपने बच्चों से संबंधित जानकारी के लिए प्रधानाचार्य से मुलाकात करना चाहती हैं लेकिन उन्हें समय नहीं दिया जा रहा है. आरोप लगाया कि मिलने पर उनके साथ अभद्र व्यवहार और गलत शब्दों का इस्तेमाल किया जाता है.

ये भी पढ़ेंः राष्ट्रीय आरोग्य मेले में मंच पर नहीं मिली जगह तो भड़के मेयर गामा, बमुश्किल माने

वहीं, अभिभावक नीलम ने बताया कि करीब 3 महीने पहले प्रधानाचार्य की शिकायत आयुक्त गढ़वाल से की गई थी. जबकि, इस शिकायत को जिलाधिकारी से भी कर चुके हैं, लेकिन इसका कोई समाधान नहीं निकाला जा रहा है.

वहीं, केंद्रीय विद्यालय के प्रधानाचार्य पी चंद्रा ने अभिभावकों की बैठक को लेकर कोई जवाब नहीं दिया. अपना पक्ष रखते हुए उन्होंने कहा कि विद्यालय के बाहर के मामलों का समाधान बाहर ही निकालना जाना चाहिए. बाकी अन्य समस्याओं के लिए वे हमेशा मौजूद हैं.

पौड़ीः केंद्रीय विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों के अभिभावकों के साथ अभद्रता का मामला सामने आया है. जहां अभिभावकों ने प्रधानाचार्य पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है. अभिभावकों का कहना है कि इससे पहले भी मामले को लेकर वे एक लिखित शिकायत आयुक्त गढ़वाल को दे चुके हैं, लेकिन मामले पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

अभिभावकों ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानाचार्य की ओर से उनके साथ अभद्रता की जाती है. एक साल से भी ज्यादा का समय हो गया है, लेकिन अभी तक अभिभावकों के साथ कोई बैठक आयोजित नहीं की गई है. साथ ही कहा कि विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की उत्तर पुस्तिका भी उनको नहीं दिखाई जा रही है. जिससे उन्हें बच्चों की प्रगति रिपोर्ट नहीं मिल पा रही है.

अभिभावकों ने केंद्रीय विद्यालय के प्रधानाचार्य पर लगाए गंभीर आरोप.

अभिभावक आरती रावत ने बताया कि वो अपने बच्चों से संबंधित जानकारी के लिए प्रधानाचार्य से मुलाकात करना चाहती हैं लेकिन उन्हें समय नहीं दिया जा रहा है. आरोप लगाया कि मिलने पर उनके साथ अभद्र व्यवहार और गलत शब्दों का इस्तेमाल किया जाता है.

ये भी पढ़ेंः राष्ट्रीय आरोग्य मेले में मंच पर नहीं मिली जगह तो भड़के मेयर गामा, बमुश्किल माने

वहीं, अभिभावक नीलम ने बताया कि करीब 3 महीने पहले प्रधानाचार्य की शिकायत आयुक्त गढ़वाल से की गई थी. जबकि, इस शिकायत को जिलाधिकारी से भी कर चुके हैं, लेकिन इसका कोई समाधान नहीं निकाला जा रहा है.

वहीं, केंद्रीय विद्यालय के प्रधानाचार्य पी चंद्रा ने अभिभावकों की बैठक को लेकर कोई जवाब नहीं दिया. अपना पक्ष रखते हुए उन्होंने कहा कि विद्यालय के बाहर के मामलों का समाधान बाहर ही निकालना जाना चाहिए. बाकी अन्य समस्याओं के लिए वे हमेशा मौजूद हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.