कोटद्वार: पौड़ी जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिलाधिकारी के आदेश पर स्थानीय प्रशासन ने कोटद्वार नगर क्षेत्र में फायर ब्रिगेड की गाड़ी से सैनिटाइज किया. वहीं, गली मोहल्लों में नगर निगम ने सैनिटाइज किया. उपजिलाधिकारी ने बताया कि यह रेंडम प्रोसेसिंग है, जो हर रविवार को नगर क्षेत्र में की जा रही है.
बता दें, पौड़ी जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, जिसके चलते प्रशासन की चिंता भी बढ़ गई है. दरअसल, पिछले हफ्ते मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देशित किया था कि वह हर रविवार को नगर निगम क्षेत्र, नगर पालिका और नगर पंचायत क्षेत्र के बाजारों को बंद कर उन्हें सैनिटाइज करें.
पढ़े- कोटद्वार: अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटी कार, बाल-बाल बचे
आज जिलाधिकारी के निर्देश पर स्थानीय प्रशासन ने कोटद्वार नगर क्षेत्र को फायर ब्रिगेड की गाड़ी से सैनिटाइज किया, साथ ही कोटद्वार नगर निगम के 40 वार्डों को भी सैनिटाइज किया गया है.
पढ़े- क्वारंटाइन सेंटर आत्महत्या मामले में CM सख्त, नोडल अधिकारी और डॉक्टर को सस्पेंड करने के आदेश
वहीं, इस पूरे मामले पर उपजिलाधिकारी कोटद्वार योगेश मेहरा ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश पर हर रविवार को फायर ब्रिगेड की गाड़ी की सहायता लेते हुए नगर के सभी वार्डों को सैनिटाइज किया जा रहा है. नगर की गलियों में जहां पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी नहीं पहुंच सकती वहां पर नगर निगम अपने संसाधनों से सभी सरकारी कार्यालयों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों व सार्वजनिक स्थानों को सैनिटाइज किया जा रहा है और यह प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी.