श्रीनगर: कीर्तिनगर तहसील के मलेथा गांव के परियोजना प्रभावितों ने रोजागार की मांग को लेकर कार्यदायी एजेंसी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही मलेथा में हो रहे रेलवे परियोजना कार्य बंद करवा दिया है. उन्होंने स्थानीय वाहनों को भी काम पर लगाने की मांग की है. वहीं ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी के आश्वासन के बाद अपना आंदोलन 15 दिनों के लिए स्थगित कर दिया है.
पढ़ें: अब BJP प्रदेश कार्यालय में कर्मचारियों को करना होगा नियमों का सख्ती से पालन
ग्रामीणों का कहना है कि, रेलवे की कार्यदायी संस्था आरवीएनएल बाहरी लोगों को तो रोजगार दे रही है. लेकिन स्थानीय लोगों को काम पर नहीं रखा जा रहा है. साथ ही एजेंसी द्वारा उनके वाहनों का प्रयोग न कर बाहरी लोगों को मौका दिया जा रहा है. जिसका वे सभी विरोध कर रहे हैं.