श्रीनगर: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर की प्रस्तावित परीक्षाएं को लेकर मंगलवार को अधिकारियों के साथ बैठक की गई है. बैठक में आखिरी सेमेस्टर की 10 सितंबर से प्रस्तावित परीक्षाओं को अगले आदेश तक स्थगित करने का फैसला लिया गया है. परीक्षा प्रारम्भ होने से 15 दिन पहले नया परीक्षा कार्यक्रम घोषित किया जाएगा.
बता दें कि आगामी 10 सितंबर से प्रदेश के 7 जनपदों के 135 केंद्रों पर ये परीक्षाएं आयोजित होनी थी. जिसमें करीब 41 हजार से ज्यादा को हिस्सा लेना था. जिसमें से करीब पांच हजार छात्रों को अन्य राज्यों से आना था. लेकिन बाहरी प्रदेश के छात्रों को लेकर राज्य में अभीतक कोई नीति नहीं बन पाई थी.
इसीलिए मंगलवार को हुई बैठक में विवि के उच्च अधिकारियों ने निर्णय लिया कि 10 सितम्बर से प्रस्तावित परीक्षाओं को फिलहाल स्थगित कर दिया जाए.