पौड़ी: गढ़वाल मंडल आयुक्त रविनाथ रमन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समस्त जिलाधिकारियों और संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में जिला योजना की प्रगति को लेकर समीक्षा की गई.
गढ़वाल आयुक्त रविनाथ रमन ने बताया कि मंडल के सभी जिलाधिकारीयों के साथ जिला योजना, 20 सूत्रीय कार्यक्रमों और सीएम हेल्पलाइन की प्रगति की समीक्षा बैठक ली. सीएम हेल्पलाइन को लेकर आ रही शिकायतों का जल्द समाधान करने के निर्देश दिए गये हैं. साथ ही चारधाम यात्रा के दौरान किसी भी आपदा से निपटने और यात्रा को सुखद बनाने के लिए सभी तैयारियां पूरी करने के लिए कहा गया.
पढ़ें: बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति की आधिकारिक वेबसाइट लॉन्च, अब घर बैठे मिलेगी यात्रा की जानकारी
इस बैठक में गढ़वाल मंडल आयुक्त ने देहरादून और उत्तरकाशी को छोड़कर सभी जनपदों की प्रगति रिपोर्ट को लेकर संतोष जताया. देहरादून और उत्तरकाशी में जिला पंचायत में डीबीसी का गठन न होने के चलते नई योजनाओं में पैसा जारी नहीं हुआ, जिससे धनराशि खर्च नहीं हो पायी है.
पढ़ें: CM के गृह जनपद में खुली स्वास्थ्य सुविधाओं की पोल, महिला ने एंबुलेंस में बच्चे को दिया जन्म
गढ़वाल मंडल आयुक्त रविनाथ रमन ने कहा कि अन्य विभागों की योजनाओं की देनदारी और नई योजनाओं को पूर्ण करने में इस धनराशि का प्रयोग किया जाए. उन्होंने बताया कि दोनों ही जिलों से आश्वाशन मिला है कि वित्तीय वर्ष पूरा होने तक बचत धनराशि को खर्च कर लिया जाएगा.
इसके साथ ही उत्तरकाशी, टिहरी के मुख्य अभियंता लघु सिंचाई की ओर से बैठक में प्रतिभाग न करने पर टिहरी जिलाधिकारी से स्पष्टीकरण लेते हुए फरवरी माह के वेतन रोकने के निर्देश दिये गये.