ETV Bharat / state

पौड़ी: ऊर्जा निगम के लिए सिरदर्द बने सरकारी विभाग, हजारों के बिल बकाया

author img

By

Published : Feb 18, 2022, 2:14 PM IST

पौड़ी जिला मुख्यालय में ऊर्जा निगम के लिये सर्किट हाउस समेत आधा दर्जन विभाग बड़े बकायेदार बने हुए हैं. इन विभागों में राज्य सम्पत्ति विभाग के अंतर्गत सर्किट हाउस पौड़ी, सीएचसी चाकीसैंण, बीएसएनएल समेत कई विभाग शामिल हैं.

pauri
पौड़ी

पौड़ी: जिला मुख्यालय में ऊर्जा निगम के लिये सर्किट हाउस समेत आधा दर्जन विभाग बड़े बकायेदार बने हुए हैं. इन विभागों ने हजारों रुपए का बिल भुगतान लंबे समय से नहीं किया है. इसमें राज्य सम्पत्ति विभाग के अंतर्गत सर्किट हाउस पौड़ी, सीएचसी चाकीसैंण, बीएसएनएल समेत कई विभाग शामिल हैं. विद्युत विभाग ने अब बकायदारों पर कार्रवाई की रणनीति बनाई है.

ऊर्जा निगम के एसडीओ पौड़ी आरपी नौटियाल ने बताया कि पुलिस, कोषागार समेत कई बड़े विभागों को विद्युत विभाग बिजली बिल भुगतान करने के लिये कई दफा नोटिस थमा चुका है. लेकिन हजारों रुपये के बकायदार बने विभाग बिल जमा करने में आनाकानी कर रहे हैं. कई विभागों पर लाखों तो कई पर हजारों रुपये का बकाया चढ़ चुका है.

सरकारी विभागों का बिजली बिल बकाया.

बिजली बिल का सबसे अधिक भुगतान सर्किट हाउस पौड़ी को करना है. इस पर करीब डेढ़ लाख का बिल पेंडिंग है. इसी तरह से पुलिस विभाग पर 92 हजार, सीएचसी चाकीसैंण पर 90 हजार, बीएसएनएल पर करीब 66 हजार, कोषागार पर 50 हजार तथा सीएचसी पाबौ पर 45 हजार का बकाया है. ऐसे में इन बकायदार विभागों से बिल की रिकवरी करना विद्युत विभाग के लिये सबसे बडी परेशानी इन दिनों बनी हुई है.

विद्युत विभाग के उप खंड अधिकारी आरपी नौटियाल ने बताया कि इन विभागों को कई दफा वे नोटिस थमा चुके हैं. खुद भी बार-बार इनसे बिल भुगतान करने के लिये वे मिल भी चुके हैं, फिर भी बकायेदार विभाग अभी बिल जमा नहीं कर रहे हैं, जबकि विभागों के साथ ही जिन उपभोग्ताओं ने अपने बिल लंबे समय से जमा नहीं किये हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उनकी बिजली की लाइन भी काटी जाएगी.

पढ़ें- 6 महीने में ही भंग हो गया हरीश रावत का दलित 'मोह' !, अब बोले- 'मैं बनूंगा मुख्यमंत्री'

उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी कई बकायेदारों के कनेक्शन काटने की चेतावनी के बाद पेंडिंग बिल का भुगतान जमा किया गया. उन्होंने कहा कि मार्च माह में हर हाल में लंबित बिलों के भुगतान कराया जाएगा. अगर विभागों ने ये बिल भुगतान नहीं किये तो उनके कनेक्शन काट दिए जाएंगे.

पौड़ी: जिला मुख्यालय में ऊर्जा निगम के लिये सर्किट हाउस समेत आधा दर्जन विभाग बड़े बकायेदार बने हुए हैं. इन विभागों ने हजारों रुपए का बिल भुगतान लंबे समय से नहीं किया है. इसमें राज्य सम्पत्ति विभाग के अंतर्गत सर्किट हाउस पौड़ी, सीएचसी चाकीसैंण, बीएसएनएल समेत कई विभाग शामिल हैं. विद्युत विभाग ने अब बकायदारों पर कार्रवाई की रणनीति बनाई है.

ऊर्जा निगम के एसडीओ पौड़ी आरपी नौटियाल ने बताया कि पुलिस, कोषागार समेत कई बड़े विभागों को विद्युत विभाग बिजली बिल भुगतान करने के लिये कई दफा नोटिस थमा चुका है. लेकिन हजारों रुपये के बकायदार बने विभाग बिल जमा करने में आनाकानी कर रहे हैं. कई विभागों पर लाखों तो कई पर हजारों रुपये का बकाया चढ़ चुका है.

सरकारी विभागों का बिजली बिल बकाया.

बिजली बिल का सबसे अधिक भुगतान सर्किट हाउस पौड़ी को करना है. इस पर करीब डेढ़ लाख का बिल पेंडिंग है. इसी तरह से पुलिस विभाग पर 92 हजार, सीएचसी चाकीसैंण पर 90 हजार, बीएसएनएल पर करीब 66 हजार, कोषागार पर 50 हजार तथा सीएचसी पाबौ पर 45 हजार का बकाया है. ऐसे में इन बकायदार विभागों से बिल की रिकवरी करना विद्युत विभाग के लिये सबसे बडी परेशानी इन दिनों बनी हुई है.

विद्युत विभाग के उप खंड अधिकारी आरपी नौटियाल ने बताया कि इन विभागों को कई दफा वे नोटिस थमा चुके हैं. खुद भी बार-बार इनसे बिल भुगतान करने के लिये वे मिल भी चुके हैं, फिर भी बकायेदार विभाग अभी बिल जमा नहीं कर रहे हैं, जबकि विभागों के साथ ही जिन उपभोग्ताओं ने अपने बिल लंबे समय से जमा नहीं किये हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उनकी बिजली की लाइन भी काटी जाएगी.

पढ़ें- 6 महीने में ही भंग हो गया हरीश रावत का दलित 'मोह' !, अब बोले- 'मैं बनूंगा मुख्यमंत्री'

उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी कई बकायेदारों के कनेक्शन काटने की चेतावनी के बाद पेंडिंग बिल का भुगतान जमा किया गया. उन्होंने कहा कि मार्च माह में हर हाल में लंबित बिलों के भुगतान कराया जाएगा. अगर विभागों ने ये बिल भुगतान नहीं किये तो उनके कनेक्शन काट दिए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.