ETV Bharat / state

जर्जर पेयजल लाइन से सूखे लोगों के हलक, अधिकारी दे रहे ये दलील - कोटद्वार हिंदी समाचार

कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र में पांच दशक पहले दो इंच की पेयजल पाइप लाइनें बिछाई गई थी. तब क्षेत्र की आबादी बहुत कम थी और लोगों को पर्याप्त पानी मिल पाता था. लेकिन वर्तमान समय में ये पाइप लाइन काफी जर्जर हो चुकी हैं और कई जगह से पानी लीक होने लगा है.

kotdwar
जर्जर हुई पेयजल पाइप लाइन
author img

By

Published : Feb 13, 2021, 9:30 AM IST

कोटद्वार: विधानसभा क्षेत्र में जल संस्थान की ओर से करीब पांच दशक पहले बिछाई गई पेयजल लाइन जर्जर हो चुकी है. जर्जर हो चुकी पेयजल लाइनों को बदलने के लिए मुख्यालय को लगभग 7 करोड़ रुपए का प्रपोजल बनाकर भेजा गया है. वहीं, जल संस्थान की ओर से बताया जा रहा है कि पेयजल लाइन को जल्द दुरुस्त किया जाएगा.

जर्जर हुई पेयजल लाइन.

कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र में पांच दशक पहले दो इंच की पेयजल पाइप लाइनें बिछाई गई थी. तब क्षेत्र की आबादी बहुत कम थी और लोगों को पर्याप्त पानी मिल पाता था. लेकिन वर्तमान समय में पेयजल लाइन काफी जर्जर हो चुकी हैं और कई जगह से पानी लीक होने लगा है. जिसके कारण पेयजल लाइन से लोगों के घरों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है. ऐसे में क्षेत्र में पेयजल की किल्लत बनी हुई है और लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें: राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी पहुंचे सवॉय होटल, जानिए इस होटल का इतिहास

वहीं, जल संस्थान के अधिशासी अभियंता एलसी रमोला ने बताया कि जो पीवीसी लाइनें पुरानी हो चुकी हैं, उन्हें बदलने के लिए 7 करोड़ रुपए का प्रपोजल बनाकर मुख्यालय को भेजा गया है. साथ ही प्रपोजल स्वीकृत होने पर कार्य शुरू करा दिया जाएगा.

कोटद्वार: विधानसभा क्षेत्र में जल संस्थान की ओर से करीब पांच दशक पहले बिछाई गई पेयजल लाइन जर्जर हो चुकी है. जर्जर हो चुकी पेयजल लाइनों को बदलने के लिए मुख्यालय को लगभग 7 करोड़ रुपए का प्रपोजल बनाकर भेजा गया है. वहीं, जल संस्थान की ओर से बताया जा रहा है कि पेयजल लाइन को जल्द दुरुस्त किया जाएगा.

जर्जर हुई पेयजल लाइन.

कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र में पांच दशक पहले दो इंच की पेयजल पाइप लाइनें बिछाई गई थी. तब क्षेत्र की आबादी बहुत कम थी और लोगों को पर्याप्त पानी मिल पाता था. लेकिन वर्तमान समय में पेयजल लाइन काफी जर्जर हो चुकी हैं और कई जगह से पानी लीक होने लगा है. जिसके कारण पेयजल लाइन से लोगों के घरों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है. ऐसे में क्षेत्र में पेयजल की किल्लत बनी हुई है और लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें: राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी पहुंचे सवॉय होटल, जानिए इस होटल का इतिहास

वहीं, जल संस्थान के अधिशासी अभियंता एलसी रमोला ने बताया कि जो पीवीसी लाइनें पुरानी हो चुकी हैं, उन्हें बदलने के लिए 7 करोड़ रुपए का प्रपोजल बनाकर मुख्यालय को भेजा गया है. साथ ही प्रपोजल स्वीकृत होने पर कार्य शुरू करा दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.