पौड़ी/श्रीनगर: मतगणना स्थल के अधूरे कार्यों को देख डीएम डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने लोनिवि के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. डीएम ने मतगणना स्थल में बैरीकेटिंग व स्ट्रांग रूम निर्माण को शीघ्र ही योजना के तहत पूरा करने के निर्देश दिए. कहा कि मतगणना स्थल पूरी तरह से सीसी टीवी की निगरानी में रहेगा.
जिला मुख्यालय पौड़ी में आगामी 10 मार्च को होने वाले मतगणना की तैयारियां शुरू हो गयी हैं. मतगणना के कार्यों में कोई कमी न रह जाए, इसके लिए डीएम डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने मतगणना की तैयारियों का जायजा लिया. काम को अधूरा देख डीएम ने लोनिवि के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. डीएम ने लोनिवि के अधिकारियों को जल्द कार्य पूरा करने के निर्देश दिए.
पढ़ें-जागेश्वर: सीएम धामी ने किया डोर-टू-डोर कैंपेन, नाराज दावेदारों ने की नारेबाजी
दरसअल, पौड़ी शहर के राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज में मतगणना स्थल बनाया गया है. इसी कॉलेज में मतदान के बाद बैलेट बॉक्सों को रखा जाएगा. जिसके लिए कॉलेज के कुछ कमरों को स्ट्रांग रूम में तब्दील किये जाने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. इसके लिए डीएम मतगणना स्थल पहुंचे, जहां आधी अधूरी तैयारियां देख उन्होंने सभी संबन्धित अधिकारियों को कार्य तय समय मे पूरा करने को कहा.
साथ ही डीएम ने मतगणना स्थल पर साफ-सफाई और शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा मतगणना कंट्रोल रूम में 10 टेबल तथा 20 कुर्सी अतिरिक्त लगाने के साथ ही एजेंटों के लिए बैठने की अलग से व्यवस्था करने को कहा.
श्रीनगर में बैठक: वहीं विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए चुनाव आयोग के पर्यवेक्षक ने राजनीतिक दलों के साथ बैठक की. साथ ही चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. चुनाव आयोग के पर्यवेक्षक ने राजनीतिक दलों के लोगों को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए सहयोग करने की अपील की है.
चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक दल अपना प्रचार-प्रसार किस प्रकार करें, इसको लेकर दलों को बारीकी से जानकारी दी गई. राजनीतिक दलों को बताया गया कि डोर टू डोर कैंपेन से लेकर चुनावी जनसभाओं को आयोजित करने के लिये पहले उन्हें रिटर्निंग अधिकारी से अनुमति लेना अनिवार्य होगा. जिसमें स्पष्ट जानकारी उपलब्ध करवानी होगी और अनुमति मिलने के बाद ही वे इस प्रकार के चुनावी कार्यक्रम आयोजित कर सकेंगे. जबकि चुनावी प्रचार-प्रसार में लगे वाहनों को भी अब आधे घंटे के अंतराल अपने बीच रखना होगा.