श्रीनगर: राड़ागाड़ और टोला के ग्रमीणों को मोटर मार्ग की सौगात मिलने जा रही है. देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने राड़ागाड़ टोला मोटर मार्ग का शिलान्यास कर निर्माण कार्य शुरू करवाया. इस मौके पर ग्रामीणों ने विधायक विनोद कंडारी का जोरदार स्वागत किया और उनका आभार जताया. वहीं मार्ग पर कार्य शुरू कर दिया गया है. वहीं रोड का निर्माण होने से लोगों का सफर आसान होगा.
देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने कहा 1 करोड़ 66 लाख 87 हजार रुपये की लगात से राड़ागाड़ मोटर मार्ग का निर्माण कार्य किया जाएगा. उन्होंने बताया कि 50 वर्ष से ग्रामीण मोटरमार्ग की मांग करते आ रहे हैं. भाजपा सरकार में ग्रामीणों की ये मांग पूरी हुई है. उन्होंने बताया कि सड़क न होने से ग्रामीणों को श्रीनगर के बजाय घनसाली बाजार की दौड़ लगानी पड़ती थी. लेकिन अब सड़क की सौगात मिलने से राड़ागाड़ और टोला के ग्रामीणों को कोई परेशानियों से जूझना नहीं पडे़गा.विनोद कंडारी ने कहा कि जल्द ही उक्त मोटरमार्ग से नैलचामी-जाख को भी जोड़ा जाएगा.
पढ़ें-श्रीनगर: रोड की मांग को लेकर मुखर हुए ग्रामीण, भूख हड़ताल की दी चेतावनी
उन्होंने विभाग के अधिकारियों से मोटर मार्ग को जल्द तैयार करने के निर्देश दिए. ग्रामीणों ने बताया कि वो पिछले 50 सालों से सरकार से सड़क की मांग करते आ रहे थे. सड़क नहीं होने के कारण 20 से 30 किलोमीटर पैदल चलकर उन्हें घनसाली बाजार से सामान लेकर आना पड़ता था. डंडी-कंडी के सहारे बुजुर्गों और महिलाओं को सड़क तक पहचाना पड़ता था. वहीं गांव सड़क मार्ग से जुड़ने से लोगों को आवाजाही में आसानी होगी. वहीं ग्रामीणों ने कहा कि गांव सड़क मार्ग से जुड़ने से विकास कार्यों को भी गति मिलेगी.