श्रीनगर : प्रजामंडल पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मलेथा में ग्रीन रेलवे स्टेशन का निर्माण करवाये जाने की मांग की है. ग्रामीणों ने अपनी अजीविका, संस्कृति, सभ्यता और ऐतिहासिक धरोहर को बचाने के लिए यह मांग की है. इस संदर्भ में प्रजामंडल पार्टी ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को मांग पत्र भेजा है.
प्रजामंडल पार्टी की अध्यक्ष विमला नेगी ने कहा कि ग्राम मलेथा एक ऐतिहासिक गांव है, जो कि देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में वीर भड़ मधो सिंह भंडारी की वीर गाथा व बलिदान के साथ-साथ ही खेती के नाम से जाना जाता है. जगदम्बा रतूड़ी, कमला देवी, सुनीता देवी, अनीता देवी, व शीला देवी ने कहा कि ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन सामूहिक खेती के बीचों-बीच जा रही है व रेलवे स्टेशन का निर्माण भी खेती के बीच में हो रहा है.
यह भी पढ़ें-नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : मोतिहारी में मासूम बच्चों ने छेड़ी मुहिम, देखें खास रिपोर्ट
उन्होंने कहा कि ग्रीन रेलवे स्टेशन के निर्माण से रेल लाइन व स्टेशन के दोनों तरफ की भूमि प्रभावित हो रही है. उन्होंने रेलवे लाइन के दोनों तरफ हरति पट्टी का निर्माण करवाये जाने, बिजली व पंखों का संचालन सोलर एनर्जी से किए जाने, गूल के पानी को संरक्षित किए जाने, मलेथा में रेलवे स्टेशन का निर्माण दिल्ली के मेट्रो की तर्ज पर फ्लाइ ओवर पर किए जाने, मलेथा को पर्यटक और तीर्थ स्थान के रूप में विकसित किए जाने तथा स्टेशन को आदर्श रूप में बनाए जाने की मांग की है.