श्रीनगर: राजकीय मेडिकल कॉलेज के बेस अस्पताल में प्रसव केंद्र खोल दिया गया है. प्रसव केंद्र खुलने से गढ़वाल के पांच जनपदों को इसका लाभ मिलेगा. गढ़वाल के पांच जनपदों की करीब 20 लाख की आबादी स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए राजकीय मेडिकल कालेज श्रीनगर पर निर्भर है.
बेस अस्पताल में कैंसर समेत अन्य गंभीर रोगों के इलाज की सुविधा है. कोरोना के चलते बेस अस्पताल को कोविड अस्पताल बनाया गया था. जिसके चलते प्रसव केंद्र को बंद कर दिया गया था. प्रसव संबंधी गंभीर मामले अन्य जिलों से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिए जाते थे. बेस अस्पताल में प्रसव केंद्र बंद होने के चलते प्रसव संबंधित ऑपरेशन संयुक्त अस्पाल में किए जा रहे थे.
पढ़ें-देहरादून के मालदेवता क्षेत्र में बादल फटा, भारी नुकसान की आशंका
इसके साथ ही बेस अस्पताल के ईएनटी और स्कीन विभाग को भी मोबाइल फोन के जरिए संचालित किया जाएगा और सभी रोगी फोन पर डॉक्टरों से सुझाव ले सकेंगे.