ETV Bharat / state

श्रीनगर से लापता लड़की का 10 दिन बाद भी नहीं मिला सुराग, परिजनों ने थाने में किया हंगामा - श्रीकोट गंगानाली से लापता लड़की का सुराग

Srinagar Girl Missing श्रीनगर के श्रीकोट गंगानाली से कॉलेज के लिए निकली लड़की अभी तक वापस नहीं लौटी है. यह लड़की 9 नवंबर से लापता चल रही है. ऐसे में परिजनों ने पुलिस पर खोजबीन में ढिलाई बरतने का आरोप लगाते हुए महिला थाने का घेराव किया. साथ ही हंगामा भी किया.

Srinagar Girl Missing
श्रीनगर से लड़की लापता
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 19, 2023, 8:02 PM IST

श्रीनगर: 10 दिन बीत जाने के बाद भी श्रीकोट गंगानाली से लापता लड़की का सुराग नहीं लग पाया है. जिससे परिजनों का सब्र का बांध टूट गया और महिला थाने में आ गरजे. इतना ही नहीं परिजनों ने थाने में जमकर हंगामा किया और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए.

परिजनों का कहना था कि बीती 9 नवंबर से उनकी 17 साल की बेटी श्रीकोट गंगानाली से अपने चाचा के यहां से कॉलेज के लिए निकली थी, लेकिन देर शाम तक वो घर नहीं लौटी. जिसके बाद उन्होंने उसकी काफी खोजबीन की. साथ ही उसके दोस्तों से भी जानकारी ली, लेकिन लड़की का पता नहीं लग पाया. उसका फोन भी बंद आ रहा है. वहीं, काफी खोजबीन के बाद परिवारजनों ने थाने में तहरीर दी, लेकिन 10 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ पुख्ता सबूत नहीं लग पाए हैं.

No trace of girl missing from Srinagar found
महिला थाने का घेराव करते लड़की के परिजन

लापता लड़की के पिता ने बताया कि उनके परिवार में उनकी पत्नी और चार बच्चे हैं, जिसमें से लापता लड़की सबसे बड़ी है. उन्होंने कहा कि उनकी आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है. जिसके चलते उन्हें परेशानी हो रही है. उनका आरोप है कि पुलिस की ओर से मामले को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है. जिसके चलते अभी तक उनकी बेटी को खोज नहीं पाई है.
ये भी पढ़ेंः लिव इन पार्टनर के साथ रह रहे युवक ने किया सुसाइड, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

वहीं, क्षेत्र पंचायत सदस्य पूजा देवी ने बताया कि पूरा गांव पुलिस के पास कई बार आ चुका है, लेकिन 10 दिन बाद भी लड़की का पता नहीं लगा सकी है. पुलिस सिर्फ लड़की को खोजने का आश्वासन दे रही है. ऐसे में उन्हें मजबूरन महिला थाने का घेराव करना पड़ा है.

नाबालिग लड़की की खोजबीन जारी है. श्रीनगर और श्रीकोट समेत अन्य स्थानों पर सीसीटीवी फुटेजों को खंगाला जा रहा है. लड़की को जल्द ही खोज कर परिजनों को सौंप दिया जाएगा. -संध्या नेगी, महिला थाना प्रभारी, श्रीनगर

श्रीनगर: 10 दिन बीत जाने के बाद भी श्रीकोट गंगानाली से लापता लड़की का सुराग नहीं लग पाया है. जिससे परिजनों का सब्र का बांध टूट गया और महिला थाने में आ गरजे. इतना ही नहीं परिजनों ने थाने में जमकर हंगामा किया और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए.

परिजनों का कहना था कि बीती 9 नवंबर से उनकी 17 साल की बेटी श्रीकोट गंगानाली से अपने चाचा के यहां से कॉलेज के लिए निकली थी, लेकिन देर शाम तक वो घर नहीं लौटी. जिसके बाद उन्होंने उसकी काफी खोजबीन की. साथ ही उसके दोस्तों से भी जानकारी ली, लेकिन लड़की का पता नहीं लग पाया. उसका फोन भी बंद आ रहा है. वहीं, काफी खोजबीन के बाद परिवारजनों ने थाने में तहरीर दी, लेकिन 10 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ पुख्ता सबूत नहीं लग पाए हैं.

No trace of girl missing from Srinagar found
महिला थाने का घेराव करते लड़की के परिजन

लापता लड़की के पिता ने बताया कि उनके परिवार में उनकी पत्नी और चार बच्चे हैं, जिसमें से लापता लड़की सबसे बड़ी है. उन्होंने कहा कि उनकी आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है. जिसके चलते उन्हें परेशानी हो रही है. उनका आरोप है कि पुलिस की ओर से मामले को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है. जिसके चलते अभी तक उनकी बेटी को खोज नहीं पाई है.
ये भी पढ़ेंः लिव इन पार्टनर के साथ रह रहे युवक ने किया सुसाइड, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

वहीं, क्षेत्र पंचायत सदस्य पूजा देवी ने बताया कि पूरा गांव पुलिस के पास कई बार आ चुका है, लेकिन 10 दिन बाद भी लड़की का पता नहीं लगा सकी है. पुलिस सिर्फ लड़की को खोजने का आश्वासन दे रही है. ऐसे में उन्हें मजबूरन महिला थाने का घेराव करना पड़ा है.

नाबालिग लड़की की खोजबीन जारी है. श्रीनगर और श्रीकोट समेत अन्य स्थानों पर सीसीटीवी फुटेजों को खंगाला जा रहा है. लड़की को जल्द ही खोज कर परिजनों को सौंप दिया जाएगा. -संध्या नेगी, महिला थाना प्रभारी, श्रीनगर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.