ETV Bharat / state

काम नहीं मिलने से ठेकेदार एसोसिएशन परेशान, SDM और PWD दफ्तर का किया घेराव

अलकनंदा ठेकेदार एसोसिएशन ने अपनी बिगड़ती आर्थिक स्थिति को लेकर उप-जिलाधिकारी और पीडब्ल्यूडी दफ्तर का घेराव किया. एसोसिएशन ने चेतावनी दी कि जल्द इस पर कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन किया जाएगा.

अलकनंदा ठेकेदार एसोसिएशन ने उप-जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
अलकनंदा ठेकेदार एसोसिएशन ने उप-जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
author img

By

Published : Jun 12, 2021, 10:11 AM IST

श्रीनगर: कीर्तिनगर विकास खण्ड के अलकनंदा ठेकेदार एसोसिएशन ने आज कीर्तिनगर उप-जिलाधिकारी कार्यालय सहित पीडब्ल्यूडी के कार्यालय का घेराव कर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. ठेकेदारों ने आरोप लगाया कि सरकार उनसे उनका रोजगार छीन कर बड़ी कंपनियों को ठेके दे रही है. इसके चलते उनके सामने परिवार पालने का संकट खड़ा होने लगा है.

पढ़ें- देहरादून के मालदेवता क्षेत्र में बादल फटा, भारी नुकसान की आशंका

ठेकेदार संघ के अध्यक्ष विजयंत निजवाला ने बताया कि पिछले चार सालों से लोक निर्माण विभाग कीर्तिनगर में 60 प्रतिशत सड़कें पीएमजीएसवाई में चली गयी हैं, जिसमें बड़े ठेकेदार कार्य करते हैं. बचे हुए 40 प्रतिशत मोटर मार्ग में भी बड़े ठेकेदार ही निविदाएं डाल रहे हैं. इसके कारण पूरे ब्लॉक के डी क्लास ठेकेदारों को सड़कों के निर्माण के ठेके नहीं मिल रहे हैं.

ठेकेदार एसोसिएशन ने किया पीडब्ल्यूडी विभाग का किया घेराव

पढ़ें: रेलवे विद्युतीकरण कोच में लगी आग, देखें वीडियो

उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द ये परिपाटी बदली ना गयी तो वे कीर्तिनगर लोक निर्माण विभाग में तालाबंदी कर अनिश्चित काल के लिए आंदोलन करेंगे. इस दौरान उप-जिलाधिकारी कीर्तिनगर अजय वीर सिंह ने कहा कि ठेकेदारों द्वारा उनके सामने ज्ञापन दिया गया है, जिसे वे मुख्यमंत्री को भेजेंगे. जल्द ठेकेदारों की समस्याओं का समाधान निकाला जाएगा.

श्रीनगर: कीर्तिनगर विकास खण्ड के अलकनंदा ठेकेदार एसोसिएशन ने आज कीर्तिनगर उप-जिलाधिकारी कार्यालय सहित पीडब्ल्यूडी के कार्यालय का घेराव कर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. ठेकेदारों ने आरोप लगाया कि सरकार उनसे उनका रोजगार छीन कर बड़ी कंपनियों को ठेके दे रही है. इसके चलते उनके सामने परिवार पालने का संकट खड़ा होने लगा है.

पढ़ें- देहरादून के मालदेवता क्षेत्र में बादल फटा, भारी नुकसान की आशंका

ठेकेदार संघ के अध्यक्ष विजयंत निजवाला ने बताया कि पिछले चार सालों से लोक निर्माण विभाग कीर्तिनगर में 60 प्रतिशत सड़कें पीएमजीएसवाई में चली गयी हैं, जिसमें बड़े ठेकेदार कार्य करते हैं. बचे हुए 40 प्रतिशत मोटर मार्ग में भी बड़े ठेकेदार ही निविदाएं डाल रहे हैं. इसके कारण पूरे ब्लॉक के डी क्लास ठेकेदारों को सड़कों के निर्माण के ठेके नहीं मिल रहे हैं.

ठेकेदार एसोसिएशन ने किया पीडब्ल्यूडी विभाग का किया घेराव

पढ़ें: रेलवे विद्युतीकरण कोच में लगी आग, देखें वीडियो

उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द ये परिपाटी बदली ना गयी तो वे कीर्तिनगर लोक निर्माण विभाग में तालाबंदी कर अनिश्चित काल के लिए आंदोलन करेंगे. इस दौरान उप-जिलाधिकारी कीर्तिनगर अजय वीर सिंह ने कहा कि ठेकेदारों द्वारा उनके सामने ज्ञापन दिया गया है, जिसे वे मुख्यमंत्री को भेजेंगे. जल्द ठेकेदारों की समस्याओं का समाधान निकाला जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.