पौड़ी: भारत जोड़ो यात्रा (Congress Bharat Jodo Yatra) के सफल संचालन के बाद कांग्रेस अब जल्द ही हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा (Congress Join hands campaign) शुरू करने जा रही है. 26 जनवरी से कांग्रेस की हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा शुरू होगी. इस यात्रा का शुभारंभ प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi will inaugurate Hath Jodo Yatra) करेंगी. यात्रा में बेरोजगारी, महंगाई आदि मुद्दों को जनता के सामने रखा जाएगा. कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप (Congress State Vice President Dhirendra Pratap) ने इस बारे में जानकारी दी.
जिला मुख्यालय पौड़ी के कांग्रेस कार्यालय में प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने कहा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा बेहद सफल रही. जिसके फलस्वरूप अब कांग्रेस प्रदेश में 26 जनवरी से हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा संचालित करने जा रही है. उन्होंने बताया प्रियंका गांधी इस यात्रा की शुरूआत करेंगी. यात्रा को सफल बनाने को लेकर कांग्रेस ने तैयारियां शुरू कर दी हैं.
पढे़ं- जोशीमठ आपदा पीड़ितों ने मैगी खाकर गुजारी रात, ग्राउंड जीरो से Reality Check
धीरेंद्र प्रताप ने कहा इस यात्रा के तहत विशेष फोकस नौजवानों पर रखा जाएगा. यात्रा के तहत सभी जिलों, ब्लॉको में कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर बेरोजगारी, महंगाई आदि मुद्दों को जनता के सामने रखेंगे. धीरेंद्र ने प्रदेश सरकार पर लोगों की समस्याओं के प्रति लापरवाही बरतने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा सरकार जोशीमठ में हो रहे भू-धंसाव व हल्द्वानी के वनभूलपुरा के मामले में कतई गंभीर नहीं है. उन्होंने जोशीमठ भू-धंसाव मामले को एक आपराधिक लापरवाही बताया है. उन्होंने कहा सीएम पुष्कर सिंह धामी जोशीमठ जाने के बदले दिल्ली दौरों में लगे रहे.
पढे़ं- जोशीमठ: प्रभावित क्षेत्रों का CM धामी ने किया दौरा, जोशीमठ-मलारी चीन बॉर्डर रोड पर भी दरारें
अंकिता भंडारी हत्याकांड पर धीरेंद्र ने ली चुटकी: कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने कहा अंकिता भंडारी के पिता वीरेंद्र भंडारी ने शासकीय अधिवक्ताओं पर आरोपियों के केस लड़ने के मामले में मुख्य न्यायाधीश से लेकर राज्यपाल से मुलाकात कर सरकारी वकीलों पर कार्रवाई की मांग करने की बात कही. सरकार की शह में अभी तक हत्याकांड के आरोपियों पर नाम मात्रा की भी कार्रवाई नहीं हो सकी है. जिससे प्रदेशवासी अपने को ठगा महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा अब कांग्रेस अंकिता हत्याकांड एवं दिल्ली में किरन नेगी मामले में चुप नहीं बैठेगी.