ETV Bharat / state

मंत्री धन सिंह रावत ने किया नर्सिंग कॉलेज और निर्माणाधीन ITI भवन का निरीक्षण - Education Minister Dr Dhan Singh Rawat

शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत (Education Minister Dr Dhan Singh Rawat) ने पौड़ी के श्रीकोट स्थित नर्सिंग कॉलेज का औचक निरीक्षण किया. वहीं कैबिनेट मंत्री ने श्रीनगर में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) निर्माण कार्य का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

cabinet minister dhan singh rawat inspection
कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत
author img

By

Published : Jun 20, 2022, 1:50 PM IST

पौड़ी/श्रीनगर: शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत (Education Minister Dr Dhan Singh Rawat) ने पौड़ी के श्रीकोट स्थित नर्सिंग कॉलेज का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान शिक्षा मंत्री ने कॉलेज की नर्सिंग फैकल्टी, स्टाफ और छात्राओं से मुलाकात की. इस दौरान शिक्षा मंत्री ने कॉलेज में चल रही स्मार्ट क्लासेज का भी जायजा लिया. शिक्षा मंत्री के अचानक कॉलेज में पहुंचने से वहां अफरा तफरी मच गई. हालांकि इस दौरान शिक्षा मंत्री ने सभी को अपने पहुंचने की औपचारिक जानकारी दी. उन्होंने कहा कि वे पार्टी कार्यालय में प्रतिभाग करने जा रहे थे, तभी उन्होंने कॉलेज का निरीक्षण किया.

श्रीनगर आईटीआई निर्माण कार्य का निरीक्षण: कैबिनेट मंत्री ने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. नाबार्ड के सहयोग से उक्त आईटीआई का निर्माण किया जा रहा है. उन्होंने निर्माणदायी संस्था को तय सीमा पर गुणवत्ता परक कार्य पूरा करने के निर्देश दिये. उक्त कार्य जुलाई 2023 तक पूरा होना है, आईटीआई श्रीनगर 2013 की आपदा में मलबे में डूब गया था. तब से अभी तक आईटीआई को नया भवन नहीं मिल पाया था.

पढ़ें-इस्माइलपुर गांव पहुंचीं राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी, पार्टी की नीतियों की दी जानकारी

इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष गिरीश पैन्यूली, पूर्व दर्जामंत्री अतर सिंह असवाल ने कहा कि आईटीआई परिसर भव्य बनने से यहां पढ़ने वाले छात्रों को आईटीआई में बेहतर शिक्षा मिलेगी. इसके साथ ही उन्होंने श्रीनगर में बन रहे बस अड्डे का निरीक्षण किया.

पौड़ी/श्रीनगर: शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत (Education Minister Dr Dhan Singh Rawat) ने पौड़ी के श्रीकोट स्थित नर्सिंग कॉलेज का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान शिक्षा मंत्री ने कॉलेज की नर्सिंग फैकल्टी, स्टाफ और छात्राओं से मुलाकात की. इस दौरान शिक्षा मंत्री ने कॉलेज में चल रही स्मार्ट क्लासेज का भी जायजा लिया. शिक्षा मंत्री के अचानक कॉलेज में पहुंचने से वहां अफरा तफरी मच गई. हालांकि इस दौरान शिक्षा मंत्री ने सभी को अपने पहुंचने की औपचारिक जानकारी दी. उन्होंने कहा कि वे पार्टी कार्यालय में प्रतिभाग करने जा रहे थे, तभी उन्होंने कॉलेज का निरीक्षण किया.

श्रीनगर आईटीआई निर्माण कार्य का निरीक्षण: कैबिनेट मंत्री ने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. नाबार्ड के सहयोग से उक्त आईटीआई का निर्माण किया जा रहा है. उन्होंने निर्माणदायी संस्था को तय सीमा पर गुणवत्ता परक कार्य पूरा करने के निर्देश दिये. उक्त कार्य जुलाई 2023 तक पूरा होना है, आईटीआई श्रीनगर 2013 की आपदा में मलबे में डूब गया था. तब से अभी तक आईटीआई को नया भवन नहीं मिल पाया था.

पढ़ें-इस्माइलपुर गांव पहुंचीं राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी, पार्टी की नीतियों की दी जानकारी

इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष गिरीश पैन्यूली, पूर्व दर्जामंत्री अतर सिंह असवाल ने कहा कि आईटीआई परिसर भव्य बनने से यहां पढ़ने वाले छात्रों को आईटीआई में बेहतर शिक्षा मिलेगी. इसके साथ ही उन्होंने श्रीनगर में बन रहे बस अड्डे का निरीक्षण किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.