ETV Bharat / state

कोटद्वार में बसड़ा-सौलीखांद मोटर मार्ग पर बस पलटी, सात यात्रियों को आई चोट - Basra Saulikhand Motor Road

रिखणीखाल से दैनिक बस सेवा कोटद्वार वापसी आते समय कोटद्वार-बसड़ा-सौलीखांद मोटर मार्ग पर पीपलचौड़ के पास में सड़क पर पलट गई. बस में 25 से 30 यात्री सवार थे. हादसे में 7 लोगों को चोटें आई है. जिन्हें 108 की मदद से कोटद्वार बेस अस्पताल ले जाया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 3, 2022, 8:42 PM IST

कोटद्वार: बसड़ा सौलीखांद मोटर मार्ग (Basra Saulikhand Motor Road) पर पीपलचौड़ के पास गढ़वाल मोटर्स ऑनर्स यूनियन की बस (Motors owners Union Bus) (UK 12 PB 0104) दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसमें बस सवार 7 यात्रियों के घायल होने की खबर है. बस में 25 से 30 यात्री सवार थे. हादसे में यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं.

बताया जा रहा की रिखणीखाल से दैनिक बस सेवा कोटद्वार वापसी आते समय कोटद्वार-बसड़ा-सौलीखांद मोटर मार्ग पर पीपलचौड़ के पास में सड़क पर पलट गई. बस में सवार 25-30 यात्री में से 7 लोगों मामूली रूप से घायल हो गए. GMOU के अध्यक्ष ने कहा दैनिक बस सेवा देर शाम रिखणीखाल से कोटद्वार वापस आ रही थी. इस दौरान पीपलचौड़ के पास एक कार को पास देते समय बस अनियंत्रित हो गई और सड़क पर पलट गई.
ये भी पढ़ें: मेयर गामा ने CM को लिखा पत्र, देहरादून स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में भ्रष्टाचार का लगाया आरोप

बस दुर्घटना में घायलों को 108 की मदद से कोटद्वार बेस अस्पताल लाया जा रहा है. दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद उत्तराखंड आपदा कंट्रोल की टीम घटनास्थल के लिए रवाना कर दी गई है. GMOU के अध्यक्ष जीत सिंह पटवाल ने कहा दुगड्डा रिखणीखाल से 108 की मदद से घायलों को कोटद्वार बेस अस्पताल लाया जा रहा है.

कोटद्वार: बसड़ा सौलीखांद मोटर मार्ग (Basra Saulikhand Motor Road) पर पीपलचौड़ के पास गढ़वाल मोटर्स ऑनर्स यूनियन की बस (Motors owners Union Bus) (UK 12 PB 0104) दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसमें बस सवार 7 यात्रियों के घायल होने की खबर है. बस में 25 से 30 यात्री सवार थे. हादसे में यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं.

बताया जा रहा की रिखणीखाल से दैनिक बस सेवा कोटद्वार वापसी आते समय कोटद्वार-बसड़ा-सौलीखांद मोटर मार्ग पर पीपलचौड़ के पास में सड़क पर पलट गई. बस में सवार 25-30 यात्री में से 7 लोगों मामूली रूप से घायल हो गए. GMOU के अध्यक्ष ने कहा दैनिक बस सेवा देर शाम रिखणीखाल से कोटद्वार वापस आ रही थी. इस दौरान पीपलचौड़ के पास एक कार को पास देते समय बस अनियंत्रित हो गई और सड़क पर पलट गई.
ये भी पढ़ें: मेयर गामा ने CM को लिखा पत्र, देहरादून स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में भ्रष्टाचार का लगाया आरोप

बस दुर्घटना में घायलों को 108 की मदद से कोटद्वार बेस अस्पताल लाया जा रहा है. दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद उत्तराखंड आपदा कंट्रोल की टीम घटनास्थल के लिए रवाना कर दी गई है. GMOU के अध्यक्ष जीत सिंह पटवाल ने कहा दुगड्डा रिखणीखाल से 108 की मदद से घायलों को कोटद्वार बेस अस्पताल लाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.