श्रीनगर: गढ़वाल केंद्रीय विवि (Garhwal Central University) ने छात्रसंघ चुनाव की घोषणा (Announcement of dates for student union elections) कर दी है. बिरला परिसर में 17 नवंबर (Student union election on November 17) को छात्रसंघ चुनाव के लिए वोटिंग होगी. छात्रसंघ चुनावों की तारीखों के ऐलान के बाद एबीवीपी को बड़ा झटका लगा है. छात्रसंघ चुनाव से पहले ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में टूट हुई है. छात्रसंघ चुनाव से पहले 200 कार्यकर्ताओं ने एबीवीपी से सामूहित तौर पर इस्तीफा दिया है.
दरअसल, छात्र संगठन एबीवीपी ने अमन पंत को अध्यक्ष पद का प्रत्याशी घोषित किया गया है. जिसके बाद एबीवीपी से ही अध्यक्ष पद की दावेदारी कर रहे गौरव मोहन नेगी ने निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरने का मन बना लिया है. इसके साथ ही गौरव मोहन नेगी के समर्थन में एबीवीपी से जुड़े कई कार्यकर्ता आ गये हैं. जिसके बाद आज छात्रसंघ चुनाव से पहले 200 कार्यकर्ताओं ने एबीवीपी से सामूहिक तौर पर इस्तीफा दे दिया.
यह संगठन के लिए बड़ी क्षति है. साथ ही एबीवीपी से अध्यक्ष प्रत्याशी अमन पंत के लिए भी ये बड़ी चुनौती है. अब एबीवीपी प्रत्याशी अमन पंत के सामने एबीवीपी के विभाग संयोजक गौरव मोहन नेगी निर्दलीय रूप में खड़े हैं. इस बार गढ़वाल विश्वविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद को लेकर त्रिकोणीय मुकाबला बना हुआ है. जहां एबीवीपी से अमन पंत चुनावी मैदान में हैं तो जय हो छात्र संगठन ने कैवल्य को प्रत्याशी बनाया गया है. साथ ही अब गौरव मोहन नेगी भी निर्दलीय चुनावी मैदान में उतर गये हैं. जिसके बाद छात्रसंघ चुनाव की जंग और भी रोचक हो गई है.