मधुमक्खी का छत्ता तोड़ने गए युवक की पेड़ से गिरकर मौत - रामनगर में युवक की मौत
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पीएम रिपोर्ट में मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा.
रामनगर: मधुमक्खी का छत्ता तोड़ने गए एक युवक की पेड़ से गिरकर मौत हो गई. घटना रामनगर कोतवाली क्षेत्र के पटरानी मालधनचौड़ गांव की है. मृतक की शिनाख्त नरेश (17 वर्ष) निवासी-भवानी के रूप में हुई है.
रामनगर कोतवाली के एसआई हरेंद्र नेगी ने बताया कि रविवार दोपहर को पटरानी मालधनचौड़ निवासी नरेश गांव के ही कुछ लड़कों के साथ जंगल में पेड़ पर लगे मधुमक्खी के छत्ते को तोड़ने के लिए गया था. छत्ता तोड़ने से पहले इन लोगों ने पेड़ के नीचे आग भी लगा दी गई थी, लेकिन तभी मधुमक्खियों ने नरेश व उसके साथियों पर अचानक हमला बोल दिया. तभी अचानक नरेश घबराकर पेड़ से नीचे गिर गया और उसको काफी चोट आई.
पढे़ें- आत्महत्या के लिए गंगनगर में कूदी युवती को बचाने के चक्कर में युवक बहा, दोनों लापता
इस दौरान नरेश आग की चपेट में भी आग गया था. हालांकि, मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने जैसे आग बूझायी और उसे सरकारी हॉस्पिटल में लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.