रामनगरः नैनीताल के रामनगर में नए बाइपास पुल के पास झाड़ियों में एक शव मिलने से गुरुवार को हड़कंप मच गया था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की असली वजह सामने आएगी. बताया जा रहा है कि शव को जानवरों ने बुरी तरह से नोचा है.
दरअसल, गुरुवार को पुलिस को सूचना मिली कि रामनगर के नए बाइपास पुल के नीचे एक अज्ञात शव पड़ा हुआ है. शव मिलने की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया. मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पुल के नीचे से निकालकर शिनाख्त के प्रयास किए.
ये भी पढ़ेंः हल्द्वानी में 17 साल की किशोरी से दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार कर भेजा जेल
घंटों प्रयास के बाद पता लग पाया कि शव मनीष कुमार टम्टा पुत्र रमेश कुमार टम्टा का है, जो रामनगर का मोतीमहल का निवासी था. जांच में ये भी पता चला है कि युवक पिछले एक हफ्ते पहले घर से नाराज होकर निकला था. जो लापता चल रहा था. जिसकी परिजन काफी खोजबीन भी कर रहे थे.
वहीं, मामले पर रामनगर कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि युवक का चेहरा किसी जंगली जानवर ने खाया हुआ लग रहा है. शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता लग पाएगा.