हल्द्वानी: लद्दाख में भारत-चीन के सैनिकों की हिंसक झड़प में भारतीय सेना के एक कर्नल समेत 20 जवान शहीद हो गए थे. इस घटना के बाद लोगों में चीन के खिलाफ काफी आक्रोश है. वहीं कांग्रेस ने राजनीति भी शुरू कर दी है. यूथ कांग्रेस ने रक्षा मंत्री को डाक से चूड़ियां भेजीं. उन्होंने रक्षा मंत्री से इस्तीफा भी मांगा है.
यूथ कांग्रेस ने हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को डाक के जरिए चूड़ियां भेजकर अपना विरोध जताया है. कांग्रेसियों का कहना था कि रक्षा मंत्री इतनी बड़ी घटना के बाद भी शांत बैठे हैं. उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए.
पढ़ें- धान बुआई का समय नजदीक, मजदूर नहीं मिलने से बढ़ी किसानों की चिंता
यूथ कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष गुरप्रीत सिंह ने कहा कि अब समय आ गया है कि चीन पर हमला किया जाए और भारतीय सैनिकों की शहादत का बदला लिया जाए.