हल्द्वानी: लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के घोड़ानाले में एक युवक के गिरने की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सर्च अभियान चलाया. बताया जा रहा है कि युवक नशे की हालत में था, जिसके बाद से युवक लापता है. नाले के ऊपर पुलिया पर साइकिल और चप्पल मिलने से लोगों ने नाले में गिरने की आशंका जताई है. वहीं, पुलिस युवक की तलाश में जुटी हुई है.
बताया जा रहा है कि 35 वर्षीय मजदूर ईश्वर कुमार उत्तर प्रदेश के पूरनपुर का रहने वाला है. युवक सेंचुरी पेपर मिल में ठेके में काम करता था. देर रात काम से लौट रहा युवक नशे की हालत में था. साथ ही उसने घरवालों को फोन करके सूचना दी कि उसने काफी अधिक शराब का सेवन किया है और चलने की स्थिति में नहीं है और घोड़ानाले की पुलिया के ऊपर बैठा हुआ है. कुछ देर बाद जब परिजन नाले की पुलिया के पास पहुंचे तो युवक का चप्पल और साइकिल पुलिया पर थे, लेकिन युवक नहीं मिलने पर लोगों ने संभावना जताई कि ज्यादा नशे की हालत में युवक पुलिया के नीचे गिर गया होगा.
ये भी पढ़ें: फ्री में बकरी का दूध बांट रहे शरीफ अहमद, जानिए क्या है इसके पीछे मकसद
फिलहाल लालकुआं कोतवाली पुलिस नाले में सर्च अभियान चलाकर युवक की तलाश में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि नाला गहरा है और उसमें भारी मात्रा में पानी बहता है और उसमें बड़े-बड़े मगरमच्छ भी रहते हैं. फिलहाल पुलिस युवक की तलाश में जुटी हुई है.