हल्द्वानी: मुखानी थाना क्षेत्र में ज्वेलरी की दुकान में चोरी का मामला सामने आया है. गहने खरीदने के बहाने मुरादाबाद से आए गिरोह ने सोने की 18 नोज पिन चुरा ली. चोरी का पता लगते ही दुकान स्वामी और कर्मचारियों ने गिरोह की एक महिला को पकड़ लिया.
बता दें कि गिरोह के बाकी 2 लोग फरार हो गए. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस बाकी दोनों आरोपियों की तलाश कर रही है. बताया जा रहा है कि ज्वेलरी की दुकान पर एक पुरुष और 2 महिलाएं पहुंची और जेवरात दिखाने की बात कही.
यह भी पढ़ें-छापेमारी में थमी हुक्का बार की गुड़गुड़ाहट, देखें कैसे दारोगा पिता की धौंस दिखाता रहा संचालक
कर्मचारी ने उनको जेवरात दिखाया. मौका पाकर गिरोह ने 18 नोज पिन चुरा ली.चोरी के बाद वे दुकान से चलते बने, जिसके बाद दुकानदार को शक हुआ तो गिरोह की एक महिला को पकड़ लिया और चेक किया तो सारी सच्चाई सामने आ गई.