हल्द्वानीः गर्मी का मौसम शुरू होते ही कई इलाकों में पेयजल संकट गहराने लगा है. हल्द्वानी के कई इलाकों में स्थानीय लोग पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं. यहां पर नल बीते दो हफ्तों से पानी नहीं दे रहे हैं. जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. पेयजल के संकट को लेकर उपभोक्ताओं में जल संस्थान के लिए खिलाफ भारी रोष देखने को मिल रहा है. इसी क्रम में शनिवार को शहर के कई इलाकों के लोगों ने अर्धनग्न होकर जल संस्थान कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया.
दरअसल, इन दिनों गर्मी का मौसम चरम पर है. ऐसे में हल्द्वानी के राजपुरा, उजाला नगर, समेत कई इलाकों में पानी का संकट गहरा गया है. बीते 15 दिनों से इन इलाकों में पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है. जिसके चलते करीब 20 हजार परिवारों को पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में लोग कई किमी दूर और वैकिल्प माध्यमों से अपनी प्यास बुझा रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः ग्राहकों के स्वास्थ्य से हो रहा खिलवाड़, परोसा जा रहा एक्सपायरी डेट का माल
पानी की किल्लत को लेकर शनिवार को स्थानीय लोग जल संस्थान कार्यालय पहुंचे. जहां पर प्रदर्शनकारियों ने अर्धनग्न होकर संस्थान के खिलाफ जमकर रोष जताया. साथ ही पेयजल आपूर्ति बहाल करने की मांग की. उपभोक्ताओं का कहना है कि पानी की समस्या को लेकर वो विभाग को कई बार अवगत करा चुके हैं. बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि विभाग पानी का बिल भेज रहा है, लेकिन पानी नहीं दे पा रहा है. ऐसे में लोगों को अपना कामकाज छोड़कर जल संस्थान के कार्यालय के आगे धरना देना पड़ रहा है. वहीं, उन्होंने मांगें पूरी नहीं होने तक धरने पर बैठे रहने की चेतावनी दी.