ETV Bharat / state

हल्द्वानी पहुंचे UKSSSC अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया, परीक्षा केंद्रों का लिया जायजा

उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया आज हल्द्वानी पहुंचे. यहां उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जरुरी दिशा निर्देश भी दिये.

Etv Bharat
हल्द्वानी पहुंचे UKSSSC अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया
author img

By

Published : May 10, 2023, 6:39 PM IST

Updated : May 10, 2023, 8:04 PM IST

हल्द्वानी पहुंचे UKSSSC अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया

हल्द्वानी: उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग (UKSSSC) द्वारा आयोजित की जाने वाली आगामी परीक्षा की तैयारियों को लेकर आयोग के अध्यक्ष जी एस मर्तोलिया आज हल्द्वानी पहुंचे. जहां उन्होंने परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया. शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों के साथ बैठक और बातचीत की.

उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग द्वारा पहली परीक्षा 21 मई, दूसरी परीक्षा 11 जून और तीसरे परीक्षा 9 जुलाई को आयोजित की जाएगी. परीक्षा नकल विहीन और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो इसको देखते हुए आयोग के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया ने कहा जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग के साथ कई मामलों पर बातचीत हुई है. उन्होंने कहा पिछली बार जो घटनाएं हुई हैं, वह इस बार ना हो इसके लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को परीक्षा के दौरान हर संभव सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं.

पढ़ें- केदारधाम पहुंचीं एक्ट्रेस सारा अली खान, कहा- 'मैं जो हूं उसे बनाने के लिए धन्यवाद'

इसके अलावा उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग आज हेड कांस्टेबल, रेडियो यानी वायरलेस ऑपरेटर के 272 पदों का परिणाम घोषित करने जा रहा है. इसके अलावा आयोग कल मत्स्य निरीक्षकों का परिणाम भी घोषित करेगा.

पढ़ें- UKSSSC पेपर लीक: हाकम के बाद अब चंदन और अंकित की संपत्ति जब्त होगी, STF ने शुरू की कार्रवाई

बता दें, इससे पहले UKSSSC पेपर लीक कांड प्रदेश में खूब चर्चाओं में रहा. उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने ग्रेजुएट लेवल के 916 पदों के विज्ञापन निकालकर 4 और 5 दिसंबर 2021 को परीक्षा करायी, ताकि इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों की भर्ती की जा सके. इस पूरे मामले में UKSSSC ने 4 व 5 दिसंबर 2021 को स्नातक स्तर की परीक्षा तीन पालियों में आयोजित की थी. परीक्षा में 1,90,000 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. 916 अभ्यर्थी चयनित हुए थे. लेकिन इस परीक्षा में नकल व पेपर लीक होने की शिकायतें वायरल होने लगीं तो मामला मीडिया व राजनीतिक गलियारों की सुर्खियां बना.

हल्द्वानी पहुंचे UKSSSC अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया

हल्द्वानी: उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग (UKSSSC) द्वारा आयोजित की जाने वाली आगामी परीक्षा की तैयारियों को लेकर आयोग के अध्यक्ष जी एस मर्तोलिया आज हल्द्वानी पहुंचे. जहां उन्होंने परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया. शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों के साथ बैठक और बातचीत की.

उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग द्वारा पहली परीक्षा 21 मई, दूसरी परीक्षा 11 जून और तीसरे परीक्षा 9 जुलाई को आयोजित की जाएगी. परीक्षा नकल विहीन और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो इसको देखते हुए आयोग के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया ने कहा जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग के साथ कई मामलों पर बातचीत हुई है. उन्होंने कहा पिछली बार जो घटनाएं हुई हैं, वह इस बार ना हो इसके लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को परीक्षा के दौरान हर संभव सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं.

पढ़ें- केदारधाम पहुंचीं एक्ट्रेस सारा अली खान, कहा- 'मैं जो हूं उसे बनाने के लिए धन्यवाद'

इसके अलावा उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग आज हेड कांस्टेबल, रेडियो यानी वायरलेस ऑपरेटर के 272 पदों का परिणाम घोषित करने जा रहा है. इसके अलावा आयोग कल मत्स्य निरीक्षकों का परिणाम भी घोषित करेगा.

पढ़ें- UKSSSC पेपर लीक: हाकम के बाद अब चंदन और अंकित की संपत्ति जब्त होगी, STF ने शुरू की कार्रवाई

बता दें, इससे पहले UKSSSC पेपर लीक कांड प्रदेश में खूब चर्चाओं में रहा. उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने ग्रेजुएट लेवल के 916 पदों के विज्ञापन निकालकर 4 और 5 दिसंबर 2021 को परीक्षा करायी, ताकि इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों की भर्ती की जा सके. इस पूरे मामले में UKSSSC ने 4 व 5 दिसंबर 2021 को स्नातक स्तर की परीक्षा तीन पालियों में आयोजित की थी. परीक्षा में 1,90,000 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. 916 अभ्यर्थी चयनित हुए थे. लेकिन इस परीक्षा में नकल व पेपर लीक होने की शिकायतें वायरल होने लगीं तो मामला मीडिया व राजनीतिक गलियारों की सुर्खियां बना.

Last Updated : May 10, 2023, 8:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.