रामनगर: कोरोना से लड़ाई में समाज का हर वर्ग अपना योगदान दे रहा है. यहां तक की बच्चे भी आगे बढ़कर सहयोग कर रहे हैं. रामनगर की श्रेया और पलाक्षी ने अपना गुल्लक फोड़ लोगों की मदद की है.
दोनों बच्चियां भरतपुर की रहने वाली हैं. इन्होंने अपने चार भरे हुए गुल्लक तोड़कर 5 गरीब परिवारों को एक महीने का राशन वितरित किया. यही नहीं ये बच्चियां अपने पिता सुंदर सिंह बिष्ट की मदद से ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को पानी की बोतल वितरित कर रही हैं.
यह भी पढे़ं-पहाड़ी संस्कृति का मुरीद हुआ विदेशी सैलानी, लॉकडाउन में ऐसी है दिनचर्चा
दोनों बच्चों का कहना है कि पुलिस अंकल जो लॉकडाउन को सफल करने के लिए कड़ी धूप में मेहनत कर रहे हैं, उनके लिए उन्होंने मिनिरल वाटर की व्यवस्था की है.