नैनीताल: इनदिनों सरोवर नगरी का मौसम खुशनुमा बना हुआ है. धीरे-धीरे अब सरोवर नगरी नैनीताल में एक बार फिर सैलानियों की आमद बढ़ने लगी है. लंबे समय से वीरान पड़े नैनीताल के पर्यटक स्थलों पर सैलानियों की चहल-कदमी देखने को मिल रही है. जिससे पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों के चेहरे खिले हुए हैं.
पढ़ें- लंबगांव में पानी की किल्लत से जूझ रहे लोग, विरोध प्रदर्शन कर दी चेतावनी
इन दिनों भी कोरोना संक्रमण के बाद वीरान हो चुके पर्यटक स्थलों में चहल-पहल बढ़ गई है. वहीं, पर्यटकों की आमद बढ़ने से पर्यटन कारोबारी खुश नजर आ रहे हैं. सैलानी नैनीताल के मार्केट में जमकर खरीदारी करते दिखाई दे रहे हैं. जिसे छोटे व्यवसायियों ने राहत की सांस ली है. नैनीताल घूमने पहुंचे पर्यटकों का कहना है कि मैदानी क्षेत्रों में अभी भी गर्मी पड़ रही है, लेकिन नैनीताल का मौसम बेहद सुहावना बना हुआ है. जिस वजह से उन्हें नैनीताल में काफी अच्छा लग रहा है.
पढ़ें-कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन, 1 दिसंबर से होगी लागू
नैनीताल पहुंचे पर्यटक नैनी झील में जमकर नौकायन का लुत्फ उठा रहे हैं. पर्यटक चिड़ियाघर, लेक टूर,केव गार्डन, हिमालय दर्शन समेत विभिन्न पर्यटक स्थलों पर जाकर जमकर मस्ती कर रहे हैं. वहीं, केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा जारी कोविड-19 के नियमों का पर्यटक पालन कर रहे हैं और जो पर्यटक कोविड-19 का उल्लंघन कर रहे हैं, पुलिस ऐसे में चालानी कार्रवाई कर रही है.