रामनगर: क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीण इलाकों में बाघ और गुलदार के आतंक से ग्रामीण दहशत की जिंदगी जीने को मजबूर हैं. बाघ द्वारा लगातार किए जा रहे हमलों के बाद ग्रामीणों का आक्रोश लगातार वन विभाग के खिलाफ बढ़ता जा रहा है. शनिवार की सुबह एक बार फिर बाघ ने रामनगर वन प्रभाग तराई पश्चिमी के अंतर्गत पड़ने वाले आमपोखरा रेंज के हाथी डंगर स्थित वन चौकी के पास बाइक सवार दो युवकों पर हमला बोल दिया.
बाइक सवार युवकों पर बाघ का हमला: बाघ के हमले से दोनों युवक घायल हो गए. बाइक सवार युवकों के ठीक पीछे दूसरी बाइक से उनका एक और साथी आ रहा था. सभी के शोर मचाने पर बाघ जंगल की ओर भाग गया. आपको बता दें कि हाथी डंगर इलाके में पूर्व में बाघ द्वारा एक महिला को अपना निवाला बनाया जा चुका है. इसी क्षेत्र में अंकित नाम के युवक पर बाघ ने हमला बोल उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था. जिसका उपचार चल रहा है.
बाघ के हमले में दो युवक घायल: ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार घट रही इन घटनाओं को रोकने के लिए और बाघ को पकड़े जाने को लेकर ग्रामीण लगातार आंदोलन कर रहे हैं. लेकिन आज तक ग्रामीणों को कोई राहत नहीं मिली है. शनिवार की सुबह रामनगर के मालधन चंद्र नगर निवासी 24 वर्षीय धर्मेश कुमार और जितेंद्र प्रसाद रामनगर से बाइक पर अपने घर जा रहे थे. इसी बीच हाथी डंगर वन चौकी के पास अचानक बाघ ने हमला बोलकर इन्हें घायल कर दिया. घटना के बाद इस क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है. दोनों घायलों को उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस संबंध में आम पोखरा रेंज के रेंज अधिकारी पूरन सिंह खनायत ने बताया कि इस क्षेत्र में कर्मचारियों की गश्त बढ़ा दी गई है. उन्होंने ग्रामीणों से वन क्षेत्र में अकेले ना जाने की अपील की है.
ये भी पढ़ें: कॉर्बेट के ढेला रेंज में महिला को मारने वाला बाघ चिन्हित, ट्रेंकुलाइज करने की मिली अनुमति, ग्रामीण बंदी पर अड़े
Watch video: रामनगर में गर्जिया मंदिर के पास युवक के सामने से निकला बाघ, रौंगटे खड़े करने वाला वीडियो देखिए