रामनगर: जीआरपी (गवर्नमेंट रेलवे पुलिस) चौकी के भीतर 3 सांप निकले. सांपों को देख कर पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया. पुलिस ने सेव द स्नेक टीम को सूचित किया. मौके पर पहुंची टीम ने सांपों को पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया. बताया जा रहा है, कि इससे पहले सांपों को कानिया गांव के क्वारंटाइन सेंटर में भी देखा गया था. तब सांप देखकर वहां भी अफरा-तफरी मच गई थी.
रामनगर जीआरपी चौकी में आज पुलिस कर्मियों को 3 सांप दिखाई दिए, जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई. जीआरपी ने इसकी सूचना सेव द स्नेक टीम को दी. रेस्क्यू टीम ने सांपों को पकड़कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया.
ये भी पढ़ें: सुशांत निधन: कंगना ने बॉलीवुड पर साधा निशाना, बोलीं- 'सुसाइड के लिए उकसाते हैं लोग'
जीआरपी चौकी के इंचार्ज उदित कुमार ने बताया कि वो कुछ कर्मियों के साथ परिसर में बैठे थे. तभी उन्हें परिसर के भीतर 3 सांप दिखाई दिए. सांप देखकर सब लोग डर गए. सेव द स्नेक टीम को इसकी सूचना दी गई. टीम ने तीनों सांपों को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया.