ETV Bharat / state

तेज रफ्तार ट्रक खाई में गिरा, एक की मौके पर मौत, 3 घायल

author img

By

Published : Mar 18, 2020, 11:01 PM IST

नैनीताल के ज्योलिकोट में तेज रफ्तार एक ट्रक खाई में जा गिरा. हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई.

Nainital
तेज रफ्तार ट्रक खाई में गिरा

नैनीताल: क्षेत्र के ज्योलिकोट में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब तेज रफ्तार ट्रक खाई में जा गिरा. हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायलों को रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकालकर उपचार के लिए हल्द्वानी के हायर सेंटर भेजा. जहां घायलों का उपचार चल रहा है.

हादसे में एक की मौत.

चौकी इंचार्ज विजय मेहता ने बताया कि ट्रक ज्योलिकोट से हल्द्वानी की तरफ जा रहा था. इसी दौरान आम पड़ाव के पास करीब 70 मीटर गहरी खाई में जा गिरा. हादसे में ज्योलीकोट निवासी व्यक्ति हरीश लाल की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में उपचार चल रहा है.

ये भी पढ़ें: स्लॉटर हाउस मामला: DM के जवाब से हाईकोर्ट नाराज, खुद पेश होने के आदेश

उन्होंने बताया कि ट्रक गिरने की सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को दी गई. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद पहले घायलों को खाई से निकालकर अस्पताल पहुंचाया, साथ ही मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम कर उसके परिजनों को सौंप दिया है.

नैनीताल: क्षेत्र के ज्योलिकोट में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब तेज रफ्तार ट्रक खाई में जा गिरा. हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायलों को रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकालकर उपचार के लिए हल्द्वानी के हायर सेंटर भेजा. जहां घायलों का उपचार चल रहा है.

हादसे में एक की मौत.

चौकी इंचार्ज विजय मेहता ने बताया कि ट्रक ज्योलिकोट से हल्द्वानी की तरफ जा रहा था. इसी दौरान आम पड़ाव के पास करीब 70 मीटर गहरी खाई में जा गिरा. हादसे में ज्योलीकोट निवासी व्यक्ति हरीश लाल की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में उपचार चल रहा है.

ये भी पढ़ें: स्लॉटर हाउस मामला: DM के जवाब से हाईकोर्ट नाराज, खुद पेश होने के आदेश

उन्होंने बताया कि ट्रक गिरने की सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को दी गई. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद पहले घायलों को खाई से निकालकर अस्पताल पहुंचाया, साथ ही मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम कर उसके परिजनों को सौंप दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.