हल्द्वानी: लालकुआं कोतवाली पुलिस ने 3 आरोपियों को लूट की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से पुलिस ने एक 315 बोर का तमंचा, एक जिंदा कारतूस और दो चाकू बरामद किए हैं. कोतवाली प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने देर रात पुराना बिंदुखेड़ा इंटर कॉलेज के पीछे से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जो लूट की योजना बना रहे थे.
पुलिस के मुताबिक पकड़े गए तीनों युवक बिंदुखत्ता के रहने वाले हैं, जिनका नाम अजय कुमार, सागर सागर आर्य और गौरव आर्य हैं. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह लूट की योजना बना रहे थे. आरोपियों के खिलाफ धारा 401 और आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया है. पुलिस आरोपियों का अपराधिक इतिहास खंगाल रही है. आरोपी नशे के कारोबार में भी संलिप्त हैं.
पढ़ें- मां चलाती है ढाबा, बेटी कर रही थी बीटेक, फीस के पैसे नहीं हुए तो दे दी जान
कोतवाली प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि अजय कुमार अपराधी प्रवृत्ति का है और पूर्व में भी लूट और शराब उसने एक के मामले में जेल जा चुका है. पकड़ा गया आरोपी स्थानीय युवकों को अपने गिरोह में शामिल कर उनको भी अपराध में शामिल कर रहा था.