ETV Bharat / state

इंदिरा की राजनीतिक विरासत संभालेंगे सुमित हृदयेश, ये होंगी चुनौतियां

कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री इंदिरा हृदयेश के निधन के बाद अब उनकी राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाने को लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं. ऐसे में उनके सबसे छोटे बेटे सुमित हृदयेश उनके दावेदार के रूप में देखे जा रहे हैं.

राजनीतिक विरासत संभालेंगे सुमित हृदयेश
राजनीतिक विरासत संभालेंगे सुमित हृदयेश
author img

By

Published : Jun 16, 2021, 5:07 PM IST

Updated : Jun 16, 2021, 6:00 PM IST

हल्द्वानी: कांग्रेस की कद्दावर नेता इंदिरा हृदयेश (Indira Hridayesh) के निधन के बाद अब उनकी राजनीतिक विरासत (political legacy) को संभालने और आगे तक ले जाने के लिए चर्चाएं शुरू हो गई हैं. हृदयेश के तीन पुत्र हैं, सबसे बड़े पुत्र संजीव, दूसरे नंबर पर सौरभ और सबसे छोटे पुत्र सुमित हृदयेश (Sumit Hridesh) हैं. सबसे छोटे पुत्र सुमित हृदयेश पिछले 15 सालों से हल्द्वानी की राजनीति में सक्रिय भूमिका (active role in politics) निभा रहे हैं.

सुमित AICC के सदस्य भी हैं

वर्तमान समय में सुमित एआईसीसी के सदस्य (AICC member) भी हैं. उनको राजनीति का पूरा अनुभव है. वे हल्द्वानी मेयर पद का चुनाव भी लड़ चुके हैं, जिसमें थोड़े से अंतर से वह हार गए थे. ऐसे में अब उन पर अपनी माता इंदिरा हृदयेश की राजनीतिक विरासत (Political Legacy of Indira Hridayesh) संभालने की जिम्मेदारी आ गई है. सुमित इंदिरा के सपनों को कितना आगे ले जाते हैं, यह तो आने वाले समय बताएगा. फिलहाल आगामी विधानसभा चुनाव (Assembly elections) में देखना होगा की इंदिरा हृदयेश द्वारा किए गए विकास कार्यों के साथ-साथ क्या सहानुभूति भी सुमित हृदयेश को मिलेगी.

सुमित को चुनाव लड़ने का अनुभव

वरिष्ठ पत्रकार और राजनीति के जानकार गणेश पाठक का कहना है कि इंदिरा हृदयेश की राजनीतिक विरासत को संभालने के लिए सुमित हृदयेश परिपक्व हैं. सुमित पिछले काफी समय से राजनीतिक में सक्रिय हैं और कुमाऊं के सबसे बड़े नगर निगम के मेयर का चुनाव भी लड़ चुके हैं, जहां वह थोड़े से मतों से हारे गए थे. ऐसे में उनको चुनाव लड़ने का भी अनुभव है. ऐसे में उनकी राजनीतिक विरासत को सुमित आगे बढ़ाने का काम करेंगे.

राजनीतिक विरासत संभालेंगे सुमित हृदयेश

उम्मीद जताई जा रही है कि आगामी विधानसभा चुनाव के साथ खाली हुई हल्द्वानी सीट पर चुनाव होंगे. क्योंकि नवंबर-दिसंबर में आचार संहिता लगने की उम्मीद है. इस समय कोई मध्यावधि चुनाव भी नहीं है.

ये भी पढ़ें: पंचाचूली ग्राउंड जीरो पर पहुंचा ETV भारत, देखिए EXCLUSIVE रिपोर्ट

इंदिरा हृदयेश का राजनीतिक कद

वरिष्ठ पत्रकार गणेश पाठक के मुताबिक जिस तरह से इंदिरा हृदयेश का राजनीति में अपना कद था, उनके द्वारा किए गए विकास कार्यों के साथ-साथ बहुत से लोगों को निजी तौर पर सहयोग कर उद्धार करने का भी काम किया है. ऐसे में कांग्रेस अगर सुमित हृदयेश को आगामी विधानसभा चुनाव में टिकट (ticket in assembly election) देती है तो इंदिरा हृदयेश के प्रति लोगों में सहानुभूति है और इसका लाभ सुमित को मिलेगा.

हालांकि सुमित के आगे सबसे बड़ी चुनौती है कि जिस मापदंड के अनुसार इंदिरा हृदयेश ने राजनीति की क्या उस मापदंड पर सुमित हृदयेश खरे उतरेंगे. यह राजनीति के गर्भ में है.

'इंदिरा ने हल्द्वानी में विकास कार्य किए'

वरिष्ठ पत्रकार गणेश जोशी का कहना है कि इंदिरा हृदयेश द्वारा किए गए कार्यों को हल्द्वानी की जनता जल्दी भुला नहीं पाएगी. इंदिरा का विजन बहुत बड़ा था और वह बड़े स्तर पर काम करना चाहती थीं. हल्द्वानी में इंटरनेशनल स्टेडियम, जू निर्माण सहित अन्य विकास कार्य उन्हीं की देन हैं. सड़क से लेकर सदन का उनके पास बेहतर अनुभव था.

ऐसे में अगर आगामी विधानसभा चुनाव में सुमित को कांग्रेस से टिकट मिलता है तो निश्चित ही इसका फायदा मिलेगा. ऐसे में देखना होगा कि सुमित अपनी मां द्वारा किए गए विकास कार्यों को जनता के बीच कितनी मजबूती के साथ रख पाते हैं.

गोविंद कुंजवाल ने सुमित का उपयोगी बताया

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और जागेश्वर विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल (Jageshwar MLA Govind Singh Kunjwal) का कहना है कि इंदिरा हृदयेश की राजनीतिक विरासत संभालने के लिए सुमित हृदयेश सबसे उपयोगी साबित होंगे. क्योंकि सुमित को राजनीति का अनुभव है और अपनी माता जी को कई बार चुनाव लड़ा चुके हैं. इसके अलावा खुद भी नगर निगम का चुनाव लड़ चुके हैं.

ऐसे में इंदिरा हृदयेश की राजनीतिक विरासत को सुमित ही बेहतर संभाल सकते हैं. कुंजवाल ने कहा कि इंदिरा की इस सीट पर सुमित को कांग्रेसी लड़ाएगी और किसी दूसरे कांग्रेसी नेता को इस सीट पर लड़ने का विचार भी नहीं करना चाहिए.

हल्द्वानी: कांग्रेस की कद्दावर नेता इंदिरा हृदयेश (Indira Hridayesh) के निधन के बाद अब उनकी राजनीतिक विरासत (political legacy) को संभालने और आगे तक ले जाने के लिए चर्चाएं शुरू हो गई हैं. हृदयेश के तीन पुत्र हैं, सबसे बड़े पुत्र संजीव, दूसरे नंबर पर सौरभ और सबसे छोटे पुत्र सुमित हृदयेश (Sumit Hridesh) हैं. सबसे छोटे पुत्र सुमित हृदयेश पिछले 15 सालों से हल्द्वानी की राजनीति में सक्रिय भूमिका (active role in politics) निभा रहे हैं.

सुमित AICC के सदस्य भी हैं

वर्तमान समय में सुमित एआईसीसी के सदस्य (AICC member) भी हैं. उनको राजनीति का पूरा अनुभव है. वे हल्द्वानी मेयर पद का चुनाव भी लड़ चुके हैं, जिसमें थोड़े से अंतर से वह हार गए थे. ऐसे में अब उन पर अपनी माता इंदिरा हृदयेश की राजनीतिक विरासत (Political Legacy of Indira Hridayesh) संभालने की जिम्मेदारी आ गई है. सुमित इंदिरा के सपनों को कितना आगे ले जाते हैं, यह तो आने वाले समय बताएगा. फिलहाल आगामी विधानसभा चुनाव (Assembly elections) में देखना होगा की इंदिरा हृदयेश द्वारा किए गए विकास कार्यों के साथ-साथ क्या सहानुभूति भी सुमित हृदयेश को मिलेगी.

सुमित को चुनाव लड़ने का अनुभव

वरिष्ठ पत्रकार और राजनीति के जानकार गणेश पाठक का कहना है कि इंदिरा हृदयेश की राजनीतिक विरासत को संभालने के लिए सुमित हृदयेश परिपक्व हैं. सुमित पिछले काफी समय से राजनीतिक में सक्रिय हैं और कुमाऊं के सबसे बड़े नगर निगम के मेयर का चुनाव भी लड़ चुके हैं, जहां वह थोड़े से मतों से हारे गए थे. ऐसे में उनको चुनाव लड़ने का भी अनुभव है. ऐसे में उनकी राजनीतिक विरासत को सुमित आगे बढ़ाने का काम करेंगे.

राजनीतिक विरासत संभालेंगे सुमित हृदयेश

उम्मीद जताई जा रही है कि आगामी विधानसभा चुनाव के साथ खाली हुई हल्द्वानी सीट पर चुनाव होंगे. क्योंकि नवंबर-दिसंबर में आचार संहिता लगने की उम्मीद है. इस समय कोई मध्यावधि चुनाव भी नहीं है.

ये भी पढ़ें: पंचाचूली ग्राउंड जीरो पर पहुंचा ETV भारत, देखिए EXCLUSIVE रिपोर्ट

इंदिरा हृदयेश का राजनीतिक कद

वरिष्ठ पत्रकार गणेश पाठक के मुताबिक जिस तरह से इंदिरा हृदयेश का राजनीति में अपना कद था, उनके द्वारा किए गए विकास कार्यों के साथ-साथ बहुत से लोगों को निजी तौर पर सहयोग कर उद्धार करने का भी काम किया है. ऐसे में कांग्रेस अगर सुमित हृदयेश को आगामी विधानसभा चुनाव में टिकट (ticket in assembly election) देती है तो इंदिरा हृदयेश के प्रति लोगों में सहानुभूति है और इसका लाभ सुमित को मिलेगा.

हालांकि सुमित के आगे सबसे बड़ी चुनौती है कि जिस मापदंड के अनुसार इंदिरा हृदयेश ने राजनीति की क्या उस मापदंड पर सुमित हृदयेश खरे उतरेंगे. यह राजनीति के गर्भ में है.

'इंदिरा ने हल्द्वानी में विकास कार्य किए'

वरिष्ठ पत्रकार गणेश जोशी का कहना है कि इंदिरा हृदयेश द्वारा किए गए कार्यों को हल्द्वानी की जनता जल्दी भुला नहीं पाएगी. इंदिरा का विजन बहुत बड़ा था और वह बड़े स्तर पर काम करना चाहती थीं. हल्द्वानी में इंटरनेशनल स्टेडियम, जू निर्माण सहित अन्य विकास कार्य उन्हीं की देन हैं. सड़क से लेकर सदन का उनके पास बेहतर अनुभव था.

ऐसे में अगर आगामी विधानसभा चुनाव में सुमित को कांग्रेस से टिकट मिलता है तो निश्चित ही इसका फायदा मिलेगा. ऐसे में देखना होगा कि सुमित अपनी मां द्वारा किए गए विकास कार्यों को जनता के बीच कितनी मजबूती के साथ रख पाते हैं.

गोविंद कुंजवाल ने सुमित का उपयोगी बताया

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और जागेश्वर विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल (Jageshwar MLA Govind Singh Kunjwal) का कहना है कि इंदिरा हृदयेश की राजनीतिक विरासत संभालने के लिए सुमित हृदयेश सबसे उपयोगी साबित होंगे. क्योंकि सुमित को राजनीति का अनुभव है और अपनी माता जी को कई बार चुनाव लड़ा चुके हैं. इसके अलावा खुद भी नगर निगम का चुनाव लड़ चुके हैं.

ऐसे में इंदिरा हृदयेश की राजनीतिक विरासत को सुमित ही बेहतर संभाल सकते हैं. कुंजवाल ने कहा कि इंदिरा की इस सीट पर सुमित को कांग्रेसी लड़ाएगी और किसी दूसरे कांग्रेसी नेता को इस सीट पर लड़ने का विचार भी नहीं करना चाहिए.

Last Updated : Jun 16, 2021, 6:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.