ETV Bharat / state

विश्व ब्रेल दिवस: दिव्यांग बच्चों की राह आसान कर रही ब्रेल लिपि, हर क्षेत्र में लहरा रहे परचम

author img

By

Published : Jan 4, 2020, 10:24 AM IST

नेत्रहीनों के लिए शिक्षा और उनका विकास करने के लिए महान नेत्रहीन शिक्षाविद लुई ब्रेल का जन्मदिन हैं. उन्होंने ब्रेल लिपि का आविष्कार कर नेत्रहीन बच्चों को शिक्षा का उजाला देने का काम किया था.

louis braille
जन्मदिन स्पेशल

हल्द्वानी: महान नेत्रहीन शिक्षाविद् लुई ब्रेल का शनिवार यानी आज जन्मदिन है. लुई ब्रेल ने एक ऐसी लिपि का अविष्कार किया, जो नेत्रहीन बच्चों को शिक्षा का उजाला देने का जरिया बनी. उन्हीं के नाम पर इसे ब्रेल लिपि का नाम दिया गया. हल्द्वानी के गौलापार के नैब संस्था के नेत्रहीन बच्चे आज भी ब्रेल लिपि से ही पढ़ाई कर अपने जीवन में नया उजाला ला रहे हैं. यही नहीं, ऐसे कई बच्चे हैं जो ब्रेल लिपि के माध्यम से पढ़ाई कर आज कई उच्च पदों पर नौकरियां कर रहे हैं.

विश्व ब्रेल दिवस

नेत्रहीन बच्चे भी मानते हैं कि ब्रेल लिपि से पढ़ाई करने में उनको आसानी होती है. लिपि में बने 6 बिंदुओं के माध्यम से स्वर व्यंजन से लेकर अल्फाबेट तक के शब्दों का चयन कर लेते हैं. उनको ब्रेल लिपि के माध्यम से पढ़ाई करने में कोई कठिनाई नहीं आती है. ब्रेल लिपि एक तरह की लिपि है जिसको विश्व भर में नेत्रहीन बच्चों को पढ़ाने और लिखने में छूकर व्यवहार में लाया जाता है. इस लिपि का आविष्कार साल 1821 में नेत्रहीन फ्रांसीसी लेखक लुई ब्रेल ने किया था. अलग-अलग अक्षरों संख्याओं और विराम चिन्ह को दर्शाते हैं. यह लिपि कागजों पर उभरकर बनाई गई है. इसमें 12 बिंदुओं को 6-6 की दो पंक्तियों को रखा जाता है. इसी लिपि पर आधारित 12 के स्थान पर 6 बिंदुओं के उपयोग से 64 अक्षर और चिन्ह वाली लिपि बनाई गई.

ये भी पढ़ें: 9 और 10 जनवरी को होगी दून नगर निगम की बोर्ड बैठक, कार्यकारिणी का होगा चुनाव

महान शिक्षाविद् लुई ब्रेल ने 3 वर्ष की उम्र में अपनी दोनों आंखों की रोशनी को खो दिया था. 15 साल की उम्र में उन्होंने ब्रेल लिपि तैयार कर अपने जीवन में रोशनी लाने के साथ-साथ दूसरे नेत्रहीनों के लिए मिसाल बने. आज पूरी दुनिया के नेत्रहीन ब्रेल लिपि से अपने जीवन में नई रोशनी ला रहे हैं.

हल्द्वानी: महान नेत्रहीन शिक्षाविद् लुई ब्रेल का शनिवार यानी आज जन्मदिन है. लुई ब्रेल ने एक ऐसी लिपि का अविष्कार किया, जो नेत्रहीन बच्चों को शिक्षा का उजाला देने का जरिया बनी. उन्हीं के नाम पर इसे ब्रेल लिपि का नाम दिया गया. हल्द्वानी के गौलापार के नैब संस्था के नेत्रहीन बच्चे आज भी ब्रेल लिपि से ही पढ़ाई कर अपने जीवन में नया उजाला ला रहे हैं. यही नहीं, ऐसे कई बच्चे हैं जो ब्रेल लिपि के माध्यम से पढ़ाई कर आज कई उच्च पदों पर नौकरियां कर रहे हैं.

विश्व ब्रेल दिवस

नेत्रहीन बच्चे भी मानते हैं कि ब्रेल लिपि से पढ़ाई करने में उनको आसानी होती है. लिपि में बने 6 बिंदुओं के माध्यम से स्वर व्यंजन से लेकर अल्फाबेट तक के शब्दों का चयन कर लेते हैं. उनको ब्रेल लिपि के माध्यम से पढ़ाई करने में कोई कठिनाई नहीं आती है. ब्रेल लिपि एक तरह की लिपि है जिसको विश्व भर में नेत्रहीन बच्चों को पढ़ाने और लिखने में छूकर व्यवहार में लाया जाता है. इस लिपि का आविष्कार साल 1821 में नेत्रहीन फ्रांसीसी लेखक लुई ब्रेल ने किया था. अलग-अलग अक्षरों संख्याओं और विराम चिन्ह को दर्शाते हैं. यह लिपि कागजों पर उभरकर बनाई गई है. इसमें 12 बिंदुओं को 6-6 की दो पंक्तियों को रखा जाता है. इसी लिपि पर आधारित 12 के स्थान पर 6 बिंदुओं के उपयोग से 64 अक्षर और चिन्ह वाली लिपि बनाई गई.

ये भी पढ़ें: 9 और 10 जनवरी को होगी दून नगर निगम की बोर्ड बैठक, कार्यकारिणी का होगा चुनाव

महान शिक्षाविद् लुई ब्रेल ने 3 वर्ष की उम्र में अपनी दोनों आंखों की रोशनी को खो दिया था. 15 साल की उम्र में उन्होंने ब्रेल लिपि तैयार कर अपने जीवन में रोशनी लाने के साथ-साथ दूसरे नेत्रहीनों के लिए मिसाल बने. आज पूरी दुनिया के नेत्रहीन ब्रेल लिपि से अपने जीवन में नई रोशनी ला रहे हैं.

Intro:sammry- महान नेत्रहीन शिक्षाविद लुई ब्रेल का जन्मदिन आज ब्रेल लिपि आविष्कार कर नेत्रहीन बच्चों को शिक्षा का उजाला देने का किया है काम( रेडी टू कैरी स्पेशल पैकेज)
इस खबर को स्पेशल लगाने का कष्ट करें

एंकर- महान नेत्रहीन शिक्षाविद लुई ब्रेल का आज जन्मदिन है। लुई ब्रेल ने एक ऐसी लिपि की अविष्कार किया जो नेत्रहीन बच्चों को शिक्षा का उजाला देने का जरिया बनी ।उन्हीं के नाम पर इसे ब्रेल लिपि का नाम दिया गया ।हल्द्वानी के गौलापार के नैब संस्था के नेत्रहीन बच्चे आज भी ब्रेल लिपि से ही पढ़ाई कर अपने जीवन में नया उजाला ला रहे हैं। यही नहीं ऐसे कई बच्चे हैं जो ब्रेल लिपि के माध्यम से पढ़ाई कर आज कई उच्च पदों पर नौकरियां कर रहे हैं।

बाइट-पूजा मेहता शिक्षक ब्रेल लिपि


Body:नेत्रहीन बच्चे भी मानते हैं कि ब्रेल लिपि से पढ़ाई करने में उनको आसानी होती है लिपि में बने 6 बिंदुओं के माध्यम से स्वर व्यंजन से लेकर अल्फाबेट तक के शब्दों का चयन कर लेते हैं और उनको ब्रेल लिपि के माध्यम से पढ़ाई करने में कोई कठिनाई नहीं आती है। ब्रेल लिपि एक तरह की लिपि है जिसको विश्व भर में नेत्रहीन बच्चों को पढ़ाने और लिखने में छूकर व्यवहार में लाया जाता है इस लिपि का आविष्कार 1821में नेत्रहीन फ्रांसीसी लेखक लुई ब्रेल ने किया था। अलग अलग अक्षरों संख्याओं और विराम चिन्ह को दर्शाते हैं। यह लिपि कागजो पर उभार कर बनाई जाती थी। इसमें 12 बिंदुओं को 6-6 की दो पंक्तियों को रखा जाता है। इसी लिपि पर आधारित 12 के स्थान पर 6 बिंदुओं के उपयोग से 64 अक्षर और चिन्ह वाली लिपि बनाई।


बाइट -दृष्टिहीन छात्रा


Conclusion:महान शिक्षाविद लुई ब्रेल अपने 3 वर्ष के उम्र में अपने दोनों आंखों की रोशनी को गंवा बैठे थे और 15 वर्ष की उम्र में उन्होंने ब्रेल लिपि तैयार कर अपने जीवन में रोशनी लाने के साथ-साथ दूसरे नेत्रहीनों के लिए मिसाल बने और आज भी पूरे दुनिया के नेत्रहीन ब्रेल लिपि से अपने जीवन में नई रोशनी ला रहे हैं।

बाइट- अनिल धनक परियोजना समन्वयक नैब संस्था
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.