हल्द्वानी: पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मुखानी पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है. उसके पास से 3.16 ग्राम स्मैक बरामद की गई है. साथ ही आरोपी के पास से एक पल्सर बाइक भी बरामद की गई है. पूरे मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की है.
थाना प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान गुसाईं तिराहे पर बाइक सवार को रोक कर जब उसकी तलाशी ली गई, तो उसके कब्जे से स्मैक बरामद हुई. इस दौरान आरोपी से जब बाइक के कागजात मांगे गए तो आरोपी गाड़ी के कागज नहीं दिखा पाया. इसके बाद बाइक को सीज करने की कार्रवाई की गई है. थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी का नाम सुशील बिष्ट है, जो मुखानी थाना पांडे निवास का रहने वाला है.
पढ़ें- Allopath vs Ayurveda: IMA ने रामदेव को पत्र भेजकर दी खुली बहस की चुनौती
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि स्मैक को पंचायत घर निवासी करन नाम के युवक से खरीद कर ला रहा था. थाना प्रभारी ने बताया कि करन की तलाश की जा रही है. पूरे मामले में करन के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.
नशा करते पकड़े गए दो युवक और युवती
वहीं, हल्द्वानी के आरपीएफ पुलिस ने दो युवक और एक युवती को रेलवे स्टेशन परिसर के पास नशे करते हुए पकड़ा है. जिसके बाद रेलवे पुलिस ने तीनों को बनभूलपुरा पुलिस को सौंपा. थाना प्रभारी प्रमोद पाठक के मुताबिक तीनों के परिजनों को बुलाकर उनके सामने उनका काउंसलिंग कर युवकों की पुलिस एक्ट में चालान किया है. वहीं, युवती को परिजनों सौंप दिया गया है.