ETV Bharat / state

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर बाजारों में दिखी रौनक, दुकानदारों के खिले चेहरे

कोरोना काल जैसे महासंकट के दौर में लोग श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के लिए खरीददारी करने बाजारों का रुख कर रहे हैं.

श्री कृष्ण जन्माष्टमी
श्री कृष्ण जन्माष्टमी
author img

By

Published : Aug 10, 2020, 9:21 PM IST

हल्द्वानीः विष्णु भगवान के आठवें अवतार के रूप में भगवान कृष्ण की जन्माष्टमी 12अगस्त को मनाई जाएगी. इसे लेकर अभी से लोगों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. लोग खरीददारी के लिए बाजारों का रुख कर रहे हैं. लोग भगवान कृष्ण की पारंपरिक वेशभूषा और पूजा-पाठ के लिए सामग्री खरीद रहे हैं. ऐसे में कोरोना काल के चलते मंदी झेल रहे दुकानदारों के चेहरे अब खिल गए हैं.

श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर दुकानों पर सजी भगवान की मूर्ति
श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर दुकानों पर सजी भगवान की मूर्ति

कोरोना संकट के बीच लोग बाजारों में आने से कतरा रहे हैं. लेकिन त्योहारों के मद्देनजर लोग सावधानी के साथ बाजारों का रुख कर रहे हैं. जिससे दुकानदारों के चेहरे खिल गए हैं. श्री कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर दुकानों में डिमांड के हिसाब से श्री कृष्ण की कई वेशभूषाएं और झूला मौजदू है. इस बार सबसे ज्यादा डिमांड राजस्थान और मथुरा के लड्डू गोपाल और ठाकुर जी की मूर्ति की है. सबसे ज्यादा काले और नीले पत्थर की बनी श्रीकृष्ण की मूर्तियों की ज्यादा डिमांड देखी जा रही है.

पढ़ेंः 18 साल की मेहनत के बाद वैज्ञानिकों ने खोजा वायरस, बिना पर्यावरण को नुकसान पहुंचाए करेगा ई-वेस्ट का निस्तारण

एक दुकानदार अनुज देवल के मुताबिक, ग्राहकों को भगवान श्रीकृष्ण के प्रति अगाड़ आस्था है और उनकी आस्था का असर है कि लोग दुकानों का रुख कर रहे हैं. ऐसे में उम्मीद है कि जन्माष्टमी के दौरान उनके कारोबार में थोड़ा इजाफा होगा. हालांकि, बजट नहीं होने और बाजारों में ग्राहक कम होने के चलते बिक्री पर भी असर देखा जा रहा है.

अनुज देवल ने बताया कि मथुरा और राजस्थान निर्मित भगवान कृष्ण और ठाकुर जी की सबसे ज्यादा मूर्तियों की डिमांड हो रही है. जिसकी कीमत बाजारों में है 500 रुपए से लेकर 3000 रुपए रतक है. वहीं, बाजारों में कई फैंसी ड्रेस भी देखने को मिल रही है. श्री कृष्ण और राधा की जैसी वेशभूषा लोग अपने बच्चों के लिए खरीद रहे हैं.

हल्द्वानीः विष्णु भगवान के आठवें अवतार के रूप में भगवान कृष्ण की जन्माष्टमी 12अगस्त को मनाई जाएगी. इसे लेकर अभी से लोगों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. लोग खरीददारी के लिए बाजारों का रुख कर रहे हैं. लोग भगवान कृष्ण की पारंपरिक वेशभूषा और पूजा-पाठ के लिए सामग्री खरीद रहे हैं. ऐसे में कोरोना काल के चलते मंदी झेल रहे दुकानदारों के चेहरे अब खिल गए हैं.

श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर दुकानों पर सजी भगवान की मूर्ति
श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर दुकानों पर सजी भगवान की मूर्ति

कोरोना संकट के बीच लोग बाजारों में आने से कतरा रहे हैं. लेकिन त्योहारों के मद्देनजर लोग सावधानी के साथ बाजारों का रुख कर रहे हैं. जिससे दुकानदारों के चेहरे खिल गए हैं. श्री कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर दुकानों में डिमांड के हिसाब से श्री कृष्ण की कई वेशभूषाएं और झूला मौजदू है. इस बार सबसे ज्यादा डिमांड राजस्थान और मथुरा के लड्डू गोपाल और ठाकुर जी की मूर्ति की है. सबसे ज्यादा काले और नीले पत्थर की बनी श्रीकृष्ण की मूर्तियों की ज्यादा डिमांड देखी जा रही है.

पढ़ेंः 18 साल की मेहनत के बाद वैज्ञानिकों ने खोजा वायरस, बिना पर्यावरण को नुकसान पहुंचाए करेगा ई-वेस्ट का निस्तारण

एक दुकानदार अनुज देवल के मुताबिक, ग्राहकों को भगवान श्रीकृष्ण के प्रति अगाड़ आस्था है और उनकी आस्था का असर है कि लोग दुकानों का रुख कर रहे हैं. ऐसे में उम्मीद है कि जन्माष्टमी के दौरान उनके कारोबार में थोड़ा इजाफा होगा. हालांकि, बजट नहीं होने और बाजारों में ग्राहक कम होने के चलते बिक्री पर भी असर देखा जा रहा है.

अनुज देवल ने बताया कि मथुरा और राजस्थान निर्मित भगवान कृष्ण और ठाकुर जी की सबसे ज्यादा मूर्तियों की डिमांड हो रही है. जिसकी कीमत बाजारों में है 500 रुपए से लेकर 3000 रुपए रतक है. वहीं, बाजारों में कई फैंसी ड्रेस भी देखने को मिल रही है. श्री कृष्ण और राधा की जैसी वेशभूषा लोग अपने बच्चों के लिए खरीद रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.