हल्द्वानी: शहर में पेयजल और सीवर निर्माण के लिए अमृत योजना के तहत काम चल रहा है. काम के नाम पर शहर की अधिकतर सड़कें क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं. लेकिन, कार्यदायी संस्था और जिला प्रशासन इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं, जिसके चलते सड़क पर बने गड्ढे से आए दिन हादसों को दावत दे रहे हैं.
केंद्र की अमृत योजना के तहत शहर में पेयजल लाइन और सीवर लाइन का कार्य चल रहा है. योजना के नाम पर कार्रवाई संस्था ने शहर की अधिकतर मार्ग की खुदाई का कार्य किया है. लेकिन, महीनों बीत जाने के बाद भी कार्यदायी संस्था ने इन सड़कों का पुनर्निर्माण नहीं कराया जा रहा है, जिसके चलते वहां से गुजरने वाले राहगीर हादसे का शिकार हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें: WORLD HEART DAY: इन चीजों से खुद को रखें दूर, दिल रहेगा दुरुस्त
हल्द्वानी नगर निगम की अमृत योजना के तहत करीब 12 करोड़ की लागत से बिछाई जाने वाली शिविर और पेयजल लाइनों को लेकर कार्य चल रहा है. लोगों का आरोप है कि योजना के नाम पर शहर की सड़कों को क्षतिग्रस्त कर पाइप लाइनें और सीवर निर्माण का काम किया जा रहा है.
जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि सड़क को पुननिर्माण के लिए कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया जा चुका है. मानसून सीजन की समाप्ति के तुरंत बाद सड़क का निर्माण करवा दिया जाएगा.