हल्द्वानी: नैनीताल के हल्द्वानी स्थित प्रेम सिनेमा के पास बरसाती नहर सड़क पर एक रिक्शा चालक का शव रिक्शे पर पड़ा था. उधर से गुजर रहे राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पा कर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव के कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
दरअसल, प्रेम सिनेमा के पास एक रिक्शा चालक का शव रिक्शे पर पड़ा था. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कहा कि प्रथम दृष्टया रिक्शा चालक की मौत हृदय गति रुकने के कारण हुई होगी. फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी.
ये भी पढ़ें: ग्रेच्युटी और पेंशन का इंतजार, राह ताकते 119 कर्मचारियों की हो चुकी मौत
रिक्शा चालक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है बताया जा रहा है कि रिक्शा चालक पास में ही रह कर रिक्शा चलाता था और उसकी उम्र करीब 45 साल के आसपास बताई जा रही है. पुलिस रिक्शा चालक के परिजनों की तलाश में जुटी हुई है.