रामनगर: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व प्रशासन की ओर से ढेला रेंज के रेस्क्यू सेंटर के समीप ही ग्रासलैंड का निर्माण कराया जा रहा है. वन्यजीवों को उपचार के लिए यहां पर रखा जाएगा और स्वस्थ होने तक जानवर यहीं रहेंगे. उनके विचरण और चारे की व्यवस्था इसी ग्रासलैंड से की जाएगी.
दरअसल, विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट टाइगर रिजर्व पार्क के ढिकाला रेंज में भारत का सबसे बड़ा रेस्क्यू सेंटर बनाया जा रहा है. जहां घायल जानवरों के इलाज की व्यवस्था होगी. वही रेस्क्यू सेंटर के बगल में खाली पड़े 50 हेक्टेयर भूमि पर लैंटाना घास का उन्मूलन कर उस पर नया ग्रासलैंड तैयार किया जा रहा है. वहीं जिन शाकाहारी जानवरों को यहां इलाज के लिए लाया जाएगा, उनके चारे और विचरण की व्यवस्था यहीं की जाएगी.
ये भी पढ़ें: अफसरों पर भड़का बीट गार्ड, कहा- वर्दी उतरवा दूंगा खड़े-खड़े
वहीं, कॉर्बेट पार्क की उप निदेशक कल्याणी ने बताया, कि वैसे तो कॉर्बेट पार्क में कई ग्रासलैंड को विकसित किया जा रहा है. लेकिन ये ग्रासलैंड इसलिए विशेष हैं, क्योंकि इसके बगल में रेस्क्यू सेंटर है. इस रेस्क्यू सेंटर में लाए गए वन्यजीवों के चारे की व्यवस्था यहीं से की जाएगी. उन्होंने बताया कि जल्द ग्रासलैंड बनकर तैयार हो जाएगा.