रामनगर: उत्तराखंड के दूरस्थ क्षेत्रों में सड़कों का हाल बेहाल है. रामनगर के कोटाबाग सिद्धि स्थान मंदिर को जाने वाली 3 किलो मीटर सड़क की हालत खस्ता है. ग्रामीण कई बार लोक निर्माण विभाग से गुहार लगा चुकें हैं लेकिन 10 साल से ज्यादा का वक्त बीत जाने के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं.
कोटाबाग मुख्य मार्ग के सिद्धि स्थान मंदिर से तीन किमी रोड जर्जर हालत में है, जो हादसों को दावत दे रही है. ग्रामीणों का आरोप है कि विभाग से शिकायत करने के बाद भी कोई सुध नहीं ले रहा है.
वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्रीय विधायक बंशीधर भगत से कई बार मार्ग को सही कराने की गुहार लगा चुके हैं, लेकिन अभी तक मार्ग ठीक नहीं करवाया गया है. स्थानीय निवासी नवीन पंत ने कहा है कि लोक निर्माण विभाग आंखें मूंदे बैठा है और हादसे का इंतजार कर रहा है.
पढ़ें-चमोली में पहाड़ी दरकने से हाईवे बाधित, भूस्खलन का देखें खौफनाक VIDEO
वहीं रामनगर लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता रमेश चंद्र पांडे ने कहा कि सड़क बनाने का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेज रखा है. लेकिन अभी तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है.