हल्द्वानी: शहर के तीन पानी बाईपास से मंडी तक 3 किलोमीटर सड़क पर इन दिनों पैचवर्क का कार्य चल रहा है. लेकिन पैचवर्क के गुणवत्ता पर अभी से सवाल खड़े होने लगे हैं. निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने भी पाया है कि पैचवर्क के गुणवत्ता ठीक नहीं है. जिसके बाद जिला प्रशासन ने कार्यदायी संस्था को गुणवत्ता को सुधारने के सख्त निर्देश दिए हैं.
दरअसल, तीन पानी बाईपास से मंडी तक 3 किलोमीटर सड़क पर इन दिनों पैचवर्क का कार्य चल रहा है. राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग द्वारा सड़क का पैचवर्क होना है. लेकिन जगह- जगह हो रही पैचवर्क की गुणवत्ता पर अभी से सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं. मार्ग को दुरुस्त करने के दूसरे दिन ही सड़क की हालत खस्ताहाल हो रही है और उस में लगने वाले रेता बजरी सड़कों पर फैल रहा हैं, जो हादसों को दावत दे रहा है.
पढ़ें-त्योहारी सीजन में बढ़ी कालाबाजारी, पुलिस ने जब्त किए एक दर्जन गैस सिलेंडर
यही नहीं अधिकारियों ने भी पैचवर्क का निरीक्षण किया और उन्होंने भी गुणवत्ता पर सवाल खड़े हुए कार्यदायी संस्था को दोबारा से ठीक करने के निर्देश दिए हैं. इस पूरे मामले में उप जिलाधिकारी विवेक राय का कहना है कि उनके संज्ञान में यह मामला आ गया है. जिसके बाद कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया जा रहा है कि कार्य की गुणवत्ता को ठीक करें और खराब हुए सड़क को दोबारा से ठीक कराया जाए.