ETV Bharat / state

नैनीताल नगर पालिका ईओ से बदसलूकी का मामला, रंगकर्मियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन - protest of sanitation workers

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी से हुई बदसलूकी के विरोध में शुक्रवार को सफाई कर्मचारी संघ ने कोतवाली के सामने कूड़े का डब्बा रखकर प्रदर्शन किया. साथ ही ईओ से अभद्रता करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की.

nainital
नैनीताल
author img

By

Published : Oct 15, 2022, 2:08 PM IST

नैनीताल: नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा (Executive Officer Ashok Kumar Verma) से बदसलूकी करने के आरोपी शहर के रंग कर्मियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सफाई कर्मचारियों ने शुक्रवार को नगर पालिका कार्यालय और मल्लीताल चौकी के बाहर कूड़े का डब्बा (कूड़ा दान) रख कर प्रदर्शन किया. इस दौरान सफाई कर्मचारियों ने अधिशासी अधिकारी से बदसलूकी करने वाले सभी आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है.

सफाई कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार करते हुए सफाई के सभी वाहन नगरपालिका के बाहर खड़े कर दिए. उत्तराखंड देवभूमि सफाई कर्मचारी संघ के महासचिव सोनू सहदेव ने पुलिस को चेतावनी दी है कि अगर जल्द से जल्द अधिशासी अधिकारी से बदसलूकी करने वाले आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हुई, तो सफाई कर्मचारी अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार शुरू कर देंगे और शहर में साफ सफाई व्यवस्था ठप कर देंगे.
पढ़ें- Kashipur Shootout Case: मुरादाबाद में पुलिस मुठभेड़, खनन माफिया जफर गिरफ्तार

बता दें बीते गुरुवार को पालिका द्वारा बीएम साह पार्क के बाहर लगे पोस्टर हटाने के मामले में रंगकर्मियों ने पालिका कार्यालय पहुंचकर ईओ से वार्ता करनी चाही, जहां ईओ व रंग कर्मियों के बीच विवाद हो गया. आरोप है कि इस दौरान रंगकर्मियों ने ईओ के साथ धक्का मुक्की व अभद्रता की. इस पर पालिका अध्यक्ष समेत पालिका कर्मी आग बबूला हो गए. ईओ की शिकायत पर पुलिस ने शाम को तीन रंग कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी. शुक्रवार को तीनों रंगकर्मियों की गिरफ्तारी मांग को लेकर पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी के नेतृव में पालिका कर्मियों ने कोतवाल के बाहर हंगामा किया.

नैनीताल: नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा (Executive Officer Ashok Kumar Verma) से बदसलूकी करने के आरोपी शहर के रंग कर्मियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सफाई कर्मचारियों ने शुक्रवार को नगर पालिका कार्यालय और मल्लीताल चौकी के बाहर कूड़े का डब्बा (कूड़ा दान) रख कर प्रदर्शन किया. इस दौरान सफाई कर्मचारियों ने अधिशासी अधिकारी से बदसलूकी करने वाले सभी आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है.

सफाई कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार करते हुए सफाई के सभी वाहन नगरपालिका के बाहर खड़े कर दिए. उत्तराखंड देवभूमि सफाई कर्मचारी संघ के महासचिव सोनू सहदेव ने पुलिस को चेतावनी दी है कि अगर जल्द से जल्द अधिशासी अधिकारी से बदसलूकी करने वाले आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हुई, तो सफाई कर्मचारी अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार शुरू कर देंगे और शहर में साफ सफाई व्यवस्था ठप कर देंगे.
पढ़ें- Kashipur Shootout Case: मुरादाबाद में पुलिस मुठभेड़, खनन माफिया जफर गिरफ्तार

बता दें बीते गुरुवार को पालिका द्वारा बीएम साह पार्क के बाहर लगे पोस्टर हटाने के मामले में रंगकर्मियों ने पालिका कार्यालय पहुंचकर ईओ से वार्ता करनी चाही, जहां ईओ व रंग कर्मियों के बीच विवाद हो गया. आरोप है कि इस दौरान रंगकर्मियों ने ईओ के साथ धक्का मुक्की व अभद्रता की. इस पर पालिका अध्यक्ष समेत पालिका कर्मी आग बबूला हो गए. ईओ की शिकायत पर पुलिस ने शाम को तीन रंग कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी. शुक्रवार को तीनों रंगकर्मियों की गिरफ्तारी मांग को लेकर पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी के नेतृव में पालिका कर्मियों ने कोतवाल के बाहर हंगामा किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.