ETV Bharat / state

प्लेटिनम के लिए चुराते थे साइलेंसर, पुलिस ने रंगे हाथ तीन चोरों को किया गिरफ्तार - नैनीताल न्यूज

नैनीताल पुलिस ने मारूति ईको कार का साइलेंसर चोरी तीन चोरों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. ये चोर सिर्फ मारूति ईको कार का साइलेंसर चोरी किया करते थे. जिसकी दिल्ली में काफी मांग है.

नैनीताल
नैनीताल
author img

By

Published : Aug 28, 2021, 9:25 PM IST

नैनीताल: गाड़ियों से साइलेंसर चोरी करने के मालमे में नैनीताल पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपियों को पुलिस ने चोरी करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपी नैनीताल के बारापत्थर क्षेत्र में पार्किंग में खड़ी गाड़ियों से साइलेंसर चोरी कर रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें दबोज लिया है. सभी आरोपी यूपी के हापुड़ के रहने वाले हैं.

घटना का खुलासा करते हुए मल्लीताल के कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने बताया कि देर रात हापुड़ निवासी फतेह खान उर्फ अफजल, रिहान खा और कमाल अहमद पार्किंग में खड़ी एक गाड़ी से साइलेंसर चोरी कर रहे थे. आरोपियों को चोरी करते हुए गाड़ी के मालिक ने देख लिया था. उसने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने तीनों को मौके पर ही पकड़ लिया.

पढ़ें- पहले घर से बाहर बुलाया फिर घसीटकर ले गए साथ, पेट में मारी गोली

पुलिस पूछताछ में तीनों आरोपियों ने गाड़ियों का साइलेंसर चोरी करने की बात कबूल की है. आरोपियों ने बताया कि वे दिल्ली समेत अन्य महानगरों में मारुति ईको कार का साइलेंसर चोरी किया करते थे. हाल फिलहाल मे वे नैनीताल और भवाली क्षेत्र में रेकी कर इको कार से साइलेंसर चोरी कर रहे है.

आरोपियों ने बताया कि इको कार के साइलेंसर के अंदर से निकलने वाली मट्टी से प्लेटिनम धातु निकलते थे. इसीलिए ईको कार के साइलेंसर की दिल्ली और अन्य महानगरो में काफी मांग है. अब तक वे सैकड़ों गाड़ियों के साइलेंसर चोरी कर दिल्ली में बेच चुके हैं. एक साइलेंसर के उन्हें पांच हजार रुपए मिलते हैं. उनका एक और साथी है, जो साइलेंसर चोरी की वारदात में उनके साथ रहते है. लेकिन इस चोरी में वह शामिल नहीं था.

मल्लीताल कोतवाल अशोक कुमार सिंह का कहना है आरोपियों के पास से तीन वाहनों के साइलेंसर बरामद किए. तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है. इनके अन्य साथियों व साइलेंसर के खरीदारों पर भी नजर रखे हुए है.

नैनीताल: गाड़ियों से साइलेंसर चोरी करने के मालमे में नैनीताल पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपियों को पुलिस ने चोरी करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपी नैनीताल के बारापत्थर क्षेत्र में पार्किंग में खड़ी गाड़ियों से साइलेंसर चोरी कर रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें दबोज लिया है. सभी आरोपी यूपी के हापुड़ के रहने वाले हैं.

घटना का खुलासा करते हुए मल्लीताल के कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने बताया कि देर रात हापुड़ निवासी फतेह खान उर्फ अफजल, रिहान खा और कमाल अहमद पार्किंग में खड़ी एक गाड़ी से साइलेंसर चोरी कर रहे थे. आरोपियों को चोरी करते हुए गाड़ी के मालिक ने देख लिया था. उसने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने तीनों को मौके पर ही पकड़ लिया.

पढ़ें- पहले घर से बाहर बुलाया फिर घसीटकर ले गए साथ, पेट में मारी गोली

पुलिस पूछताछ में तीनों आरोपियों ने गाड़ियों का साइलेंसर चोरी करने की बात कबूल की है. आरोपियों ने बताया कि वे दिल्ली समेत अन्य महानगरों में मारुति ईको कार का साइलेंसर चोरी किया करते थे. हाल फिलहाल मे वे नैनीताल और भवाली क्षेत्र में रेकी कर इको कार से साइलेंसर चोरी कर रहे है.

आरोपियों ने बताया कि इको कार के साइलेंसर के अंदर से निकलने वाली मट्टी से प्लेटिनम धातु निकलते थे. इसीलिए ईको कार के साइलेंसर की दिल्ली और अन्य महानगरो में काफी मांग है. अब तक वे सैकड़ों गाड़ियों के साइलेंसर चोरी कर दिल्ली में बेच चुके हैं. एक साइलेंसर के उन्हें पांच हजार रुपए मिलते हैं. उनका एक और साथी है, जो साइलेंसर चोरी की वारदात में उनके साथ रहते है. लेकिन इस चोरी में वह शामिल नहीं था.

मल्लीताल कोतवाल अशोक कुमार सिंह का कहना है आरोपियों के पास से तीन वाहनों के साइलेंसर बरामद किए. तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है. इनके अन्य साथियों व साइलेंसर के खरीदारों पर भी नजर रखे हुए है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.