रामनगर: नैनीताल के रामनगर में आटा मिल चक्की के पास पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तलाशी के दौरान तस्कर के पास से 1.68 ग्राम स्मैक बरामद किया है. पुलिस ने उसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है.
दरअसल, रामनगर में पुलिस नशे के खिलाफ अभियान चलाई हुई है. लेकिन पुलिस की सख्ती के बाद भी नशा तस्करी की घटनाओं पर लगाम नहीं लग पा रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने बीती देर रात मुखबिर की सूचना पर पुछड़ी गांव में एक बगीचे से एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया और उसके पास से स्मैक भी बरामद की है.
ये भी पढ़ें: मसूरी शिफन कोर्ट मामला: BJP नेता ने अपनी सरकार पर बोला हमला, कहा- मजदूरों को किया बेघर
एसएसआई जयपाल चौहान ने बताया कि उन्हें मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति लगातार गूलरघट्टी क्षेत्र में स्मैक की तस्करी कर रहा है. जिसके बाद पुलिस टीम का गठन कर इलाके में छापेमारी की गई. पुलिस की इस कार्रवाई में पुछड़ी गांव में आटा चक्की के पास एक बगीचे से एक तस्कर स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने आगे बताया कि स्मैक तस्कर का नाम सुलेमान है, जो कि रामनगर के गुलरघट्टी का रहने वाला है. जिसके खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट के समक्ष पेश किया, जहां से तस्कर को जेल भेज दिया गया है,