हल्द्वानी: उत्तराखंड में एक अक्टूबर से धान की खरीद शुरू की जाएगी. वहीं धान खरीद के लिए आरएफसी ने तैयारियां शुरू कर दी है. इसके लिए किसानों के घर के नजदीक ही खरीद सेंटर बनाए जाएंगे. बताया जा रहा है कि खाद्य विभाग, सहकारिता विभाग, नैफेड और एनसीसीएफ एजेंसियो को धान खरीदने के लिए नामित किया जाएगा. खरीफ सीजन में करीब 290 अधिक धन क्रय केंद्र खोले जाएंगे.
सरकार ने साल 2023-24 फसल खरीफ सीजन के लिए धान का समर्थन मूल्य जारी कर दिया है. जहां पिछले वर्ष की तुलना में इस बार किसानों को धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य 143 रुपए बढ़ाकर 2,040 रुपए से 2,183 रुपए प्रति क्विंटल किया गया है.‘ए' ग्रेड के धान का एमएसपी 163 रुपए बढ़ाकर 2 हजार 203 रुपए प्रति क्विंटल किया गया है. जो पिछले साल 2 हजार 60 रुपए था. धान खरीद के लिए खाद्य नियंत्रक विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. पिछले साल प्रदेश सरकार ने पूरे प्रदेश से 9 लाख मीट्रिक टन धान खरीद करने का लक्ष्य रखा था.
पढ़ें-Vegetable Rate: जौनसार बावर में ₹20 रुपए किलो मिल रहे हरी धनिया के दाम, मिर्च ने भी निकाले किसानों के आंसू
लेकिन शासन द्वारा अभी तक धान खरीद का लक्ष्य नहीं आया है. बताया जा रहा है कि जल्द धान खरीद का लक्ष्य रखा जाएगा. क्षेत्रीय खाद्य नियंत्रक बीएल फिरमाल ने बताया कि धन खरीद के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है. खरीद के लिए शासन स्तर से लक्ष्य निर्धारित होना है. 1 अक्टूबर से धान की खरीद शुरू कर दी जाएगी. किसानों से अधिक से अधिक धान की बिक्री सरकारी क्रय केंद्रों पर करने की अपील की जा रही है. जिससे किसान अपनी धान को बेच कर अपने आय में इजाफा कर सकें.