हल्द्वानी: नेता प्रतिपक्ष डॉ इंदिरा हृदयेश कोरोना को मात देकर 10 दिनों बाद आज अपने आवास लौटीं हैं. डॉक्टरों ने उन्हें 10 दिन तक आराम की सलाह दी है. साथ ही 10 दिनों तक किसी से नहीं मिलने के लिए भी कहा है. कोरोना संक्रामण के चलते इंदिरा हृदयेश गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती थी.
बता दें, नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उन्हें हल्द्वानी के एसटीएमएस में भर्ती कराया गया था, जहां उचित इलाज की सुविधा नहीं होने पर सरकार ने उनको एयर एंबुलेंस से देहरादून शिफ्ट किया. जिसके बाद उन्हें मैक्स अस्पताल लाया गया, जहां उनको इलाज के लिए अलग कमरा नहीं मिला.
पढ़ें- CORONA: उत्तराखंड में आज मिले 457 संक्रमित मरीज, 1184 लोग हुए ठीक
जिसके बाद मैक्स अस्पताल की ओर से उनको 45 हजार रुपए का बिल थमा दिया गया. वहां से डिस्चार्ज करने के बाद उन्हें सिनर्जी अस्पताल ले जाया गया. वहां रात भर रहने के बाद नेता प्रतिपक्ष को एयर एंबुलेंस से गुरुग्राम मेदांता अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चला और नेता प्रतिपक्ष अब पूरी तरह से स्वस्थ हैं.