ETV Bharat / state

नेता प्रतिपक्ष ने अल्मोड़ा में व्यक्ति की मौत पर सरकार पर साधा निशाना

बच्चों के साथ खुदकुशी करने वाले महिपाल सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई है.जबकि बच्चों की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है.

etv bharat
नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश
author img

By

Published : Oct 10, 2020, 3:41 PM IST

Updated : Oct 10, 2020, 4:14 PM IST

हल्द्वानी: जिले के सराईखेत क्षेत्र 40 वर्षीय व्यक्ति ने बीते दिन बेरोजगारी और आर्थिक तंगी के कारण अपने तीन बच्चों के साथ जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी. वहीं बच्चों के साथ खुदकुशी करने वाले महिपाल सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई है.जबकि बच्चों की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है. मामले में नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि प्रवासियों द्वारा बेरोजगारी और आर्थिक रूप से परेशान होने के बाद इस तरह के कदम उठाए जा रहे हैं. इस पर सरकार को सोचना चाहिए कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है?

नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश.

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जिलाधिकारी को मामले का संज्ञान लेना चाहिए. साथ ही कोरोना काल में कोई बेरोजगार या प्रवासी परेशान होकर भूखा तो नहीं सो रहा है. आखिर ऐसे हालात क्यों पैदा हो रहे है? उन्होंने आगे कहा कि आखिर सरकार की योजनाएं क्या कर रही हैं, जबकि सरकार प्रवासियों के लिए कई दावे कर रही है.

ये भी पढ़ें : पत्नी के दिल्ली जाने से नाखुश पति ने बच्चों के साथ खाया जहर, हालत गंभीर

बता दें कि बीते दिनों अल्मोड़ा के सराईखेत क्षेत्र 40 वर्षीय व्यक्ति ने बेरोजगारी और आर्थिक तंगी के कारण अपने तीन बच्चों के साथ जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी. इतना ही नहीं इस व्यक्ति ने अपने बच्चों के साथ-साथ दो बैलों को भी जहर दे दिया था. हालत बिगड़ने पर ग्रामीणों ने सभी को रामनगर के संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती किया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया था.हालांकि बच्चों की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है.

हल्द्वानी: जिले के सराईखेत क्षेत्र 40 वर्षीय व्यक्ति ने बीते दिन बेरोजगारी और आर्थिक तंगी के कारण अपने तीन बच्चों के साथ जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी. वहीं बच्चों के साथ खुदकुशी करने वाले महिपाल सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई है.जबकि बच्चों की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है. मामले में नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि प्रवासियों द्वारा बेरोजगारी और आर्थिक रूप से परेशान होने के बाद इस तरह के कदम उठाए जा रहे हैं. इस पर सरकार को सोचना चाहिए कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है?

नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश.

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जिलाधिकारी को मामले का संज्ञान लेना चाहिए. साथ ही कोरोना काल में कोई बेरोजगार या प्रवासी परेशान होकर भूखा तो नहीं सो रहा है. आखिर ऐसे हालात क्यों पैदा हो रहे है? उन्होंने आगे कहा कि आखिर सरकार की योजनाएं क्या कर रही हैं, जबकि सरकार प्रवासियों के लिए कई दावे कर रही है.

ये भी पढ़ें : पत्नी के दिल्ली जाने से नाखुश पति ने बच्चों के साथ खाया जहर, हालत गंभीर

बता दें कि बीते दिनों अल्मोड़ा के सराईखेत क्षेत्र 40 वर्षीय व्यक्ति ने बेरोजगारी और आर्थिक तंगी के कारण अपने तीन बच्चों के साथ जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी. इतना ही नहीं इस व्यक्ति ने अपने बच्चों के साथ-साथ दो बैलों को भी जहर दे दिया था. हालत बिगड़ने पर ग्रामीणों ने सभी को रामनगर के संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती किया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया था.हालांकि बच्चों की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है.

Last Updated : Oct 10, 2020, 4:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.